Most Expensive Car in The World: आपने अब तक एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियों के नाम सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लग्ज़री कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया की सबसे महंगी कार है. ये कार इतनी ज़्यादा महंगी है कि इसकी क़ीमत में रॉल्स रॉयस की ही ‘फैंटम लिमोजिन’ जैसी 40 कारें ख़रीद सकते हैं.

news18

ये भी पढ़ें- दुनिया की 16 सबसे महंगी बाइक्स देख कर आपका दिल जायेगा व्रूममममममम

दुनिया की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी ‘रोल्स रॉयस’ ने मई 2021 में दुनिया की सबसे महंगी कार (Most Expensive Car in The World) लॉन्च की थी. इसका नाम रोल्स रॉयस बोट टेल (Rolls-Royce Boat Tail) हैं. रोल्स रॉयस ने इस कार को 4 साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है. इसकी क़ीमत 28 मिलियन डॉलर (2,06 करोड़ रुपये) से अधिक है.

news18

रोल्स रॉयस अपनी लग्ज़री कारों के लिए दुनियाभर में मशहूर है. ये रॉल्स रॉयस की ही ‘Rolls-Royce Swep tail’ कार से प्रेरित है. स्वेप टेल पहले कंपनी की सबसे महंगी कार हुआ करती थी. स्वेप टेल को रोल्स रॉयस ने साल 2017 में लगभग 130 करोड़ रुपयों में बेचा था. इस कार का सिर्फ़ 1 मॉडल ही लॉन्च हुआ था, जिसका निर्माण एक यूरोपियन बिज़नेसमैन के अनुरोध किया गया था.

news18

बता दें कि कंपनी ने रोल्स रॉयस बोट टेल (Rolls-Royce Boat Tail) की केवल 3 कारें ही लॉन्च की हैं. हालांकि, रॉल्स-रॉयस ने अपनी इस कार को ख़रीदने वाले पहले ग्राहक का नाम गुप्त रखा है, लेकिन कहा जा रहा है कि वो कोई अमेरिकन रैपर हैं.

news18

इस कार की ख़ासियतें

1- रोल्स रॉयस बोट टेल (Rolls-Royce Boat Tail) कंपनी की पहली कार है जिसे लग्ज़री ‘कोचबिल्ड प्रोग्राम’ के तहत बनाया गया है.

news18

2- रोल्स रॉयस बोट टेल (Rolls-Royce Boat Tail) 4 सीटों वाली लग्ज़री कार है. इसकी लंबाई 19 फ़ीट, चौड़ाई 6.7 फ़ीट और ऊंचाई 5.2 फ़ीट है.

news18

3- रोल्स रॉयस बोट टेल (Rolls-Royce Boat Tail) कार 5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटी की रफ़्तार पकड़ सकती है.

news18

4- इस कार में 6.7-लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है. ये V12 6.75 बाईटर्बो इंजन 563 HP की पावर देने में सक्षम है. 

news18

5- इस कार के पीछे का हिस्सा तितली के पंख की तरह खुल जाता है. इसमें डिनर सेट, चेयर, फ्रीज़र, कटलरी, ओवन के लिए भी स्‍पेस दिया गया है.

news18

6- इसके अलावा इस कार में एक 15-स्पीकर का सराउंड साउंड सिस्टम भी है. ये सिस्टम कुछ इस तरह से मॉडिफ़ाई किया गया है.

news18

7- इस लग्ज़री कार के लिए स्विट्जरलैंड की प्रतिष्ठित घड़ी बनाने वाली कंपनी ‘बोवी 1822’ ने एक खास घड़ी तैयार की है.

news18

8- इसके इंटीरियर में ख़ास लेदर इस्तेमाल किया गया है.इसमें कई जगह वुडन फ़िनिश है और इसे ब्लू कलर दिया गया है.

news18

9- इस कार का आकार जे-क्लास रेसिंग यॉट जैसा है. नॉटिकल-थीम वाले इस लग्ज़री कार का ‘रियर डेक’ पिकनिक सेट में बदल जाता है.

news18

10- इस कार में एक रिमूवेबल कैनोपी दी गई है जिसे कार में कहीं भी रखा जा सकता है. इसे निकालकर आप चाहें तो अपने घर में भी रख सकते हैं.

news18

रोल्स रॉयस के सीईओ टॉर्सटन मुलर का कहना है कि, ‘इस कार को किसी भी बेहतरीन हॉलिडे के लिए या पिकनिक मनाने के लिए हर प्रकार की सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है और इससे बेहतर पैकेज आपको किसी कार में नहीं मिलेगा’.