Apple ने कल एक इवेंट में अपनी iPhone 13 सीरीज़ लॉन्च की. इस सीरीज़ के तहत 4 स्मार्टफ़ोन्स iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone Pro Max को लॉन्च किया गया है. ख़ास बात ये है इस बार iPhone पूरी दुनिया के साथ भारत में भी फ़ैंस ख़रीद सकेंगे. ये पहली बार है कि जब एप्पल के किसी फ़ोन को इंडियन्स के लिए एक साथ सेल किया जा रहा है. 

iPhone 13 सीरीज़ से जुड़े आपके मन में बहुत से सवाल होंगे, जैसे प्राइस कितना है, कौन-से नए फ़ीचर्स हैं आदि. इन सारे सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं.

ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे पहला मोबाइल फ़ोन आपके चेहरे से भी बड़ा था और उसका वज़न था 2 किलो

1. कितनी ही क़ीमत 

iPhone 13 mini की शुरुआती क़ीमत क़रीब 69,900 रुपये है. वहीं आईफ़ोन 13 79,900 रुपये का है. इसके हायर वर्ज़न iPhone 13 Pro की क़ीमत 1,19,900 रुपये और iPhone 13 Pro Max का दाम 1,29,900 रुपये है. 

techcrunch

2. iPhone 13 सीरीज़ के Specifications 

iPhone 13 सीरीज़ के सभी फ़ोन्स में लेटेस्ट A15 बायोनिक चिपसेट लगा और ये सभी 5G कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में आएंगे. आईफ़ोन 13 और आईफ़ोन 13 मिनी में 4-core GPU के साथ A15 बायोनिक है, जबकि आईफ़ोन 13 प्रो और आईफ़ोन 13 प्रो मैक्स में 5-core GPU है. इन सभी फ़ोन्स में 4K Resolution के साथ आप वीडियोज़ का लुत्फ़ उठा सकेंगे.

indiatoday

3. iPhone 13 सीरीज़ का स्टोरेज 

iPhone 13 mini और आईफ़ोन 13 के फ़ोन्स 128GB, 256GB और 512GB के स्टोरेज के साथ उपलब्ध होंगे. स्टोरेज के हिसाब से क़ीमत भी बढ़ जाएगी. वहीं iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max 1TB तक के स्टोरेज के साथ उपलब्ध होंगे.

hebergementwebs

4. कैमरा कैसा है? 

iPhone 13 और iPhone 13 mini में एक नया वाइड-एंगल कैमरा है. ये नाइट मोड तेज़ी से काम करता है और शार्प शॉट्स कैप्चर करता है. आईफ़ोन 13 प्रो मॉडल में 3X ऑप्टिकल जू़म के साथ एक नया 77mm टेलीफ़ोटो कैमरा लगा है. ये मैकरो शॉट्स लेने में सक्षम है.

indianexpress

5. बैटरी बैकअप कितना है? 

आईफ़ोन 13 मिनी और आईफ़ोन 13 प्रो में पिछले मॉडल की तुलना में 1.5 घंटे का अधिक बैटरी बैकअप मिलेगा. वहीं आईफ़ोन 13 और आईफ़ोन 13 प्रो मैक्स में 2.5 घंटे का अधिक बैटरी बैकअप मिलेगा.

gsmarena

6. कितने कलर्स में उपलब्ध होगा 

iPhone 13 नए आईफ़ोन 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं. ये पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाईट और रेड में कलर्स में उपलब्ध हैं.

zeenews

7. Cinematic Mode क्या है? 

iPhone 13 सीरीज़ के सभी फ़ोन्स में वीडियो शूट करने के लिए Cinematic Mode दिया गया है. इस मोड में अगर आपके कैमरे का सब्जेक्ट दूर है तो ये ऑटोमेटिकली पास वाली या दूसरी चीज़ पर फ़ोकस कर लेगा. यानी फ़ोकस को एडजस्ट करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

apple

8. कब होगी सेल

भारत समेत पूरी दुनिया में iPhone 13 सीरीज़ की प्री-बुकिंग 17 सितंबर से शुरू होगी. सेल इसके एक सप्ताह बाद 27 सितंबर को शुरू की जाएगी. इस बार हर भारत में सभी आईफ़ोन्स की क़ीमत सेम रखी गई है.

robertajungmann

इन सभी Phones को आप ऑनलाइन Amazon और Flipkart पर ऑर्डर कर पाएंगे.