ChatGPT On Budget, Tax and FM: इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के काफ़ी चर्चे हैं. जिसके नाम में ‘इंटेलिजेंस’ जुड़ा हो भला उस पर चर्चा कैसे ना हो. इसलिए आप भी आजकल AI Photos और AI से पूछे जा रहे सवाल के जवाब देख रहे होंगे. कहा तो यूं जा रहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ही भविष्य है और ये आपके सारे काम आसानी से कर देगा.

तभी इसी बीच बजट 2023 पेश हो गया. आपको पता ही है कि बजट (Budget 2023) को समझना सबके बस की बात नहीं होती है. इसलिए हमने बजट, टैक्स जैसी चीज़ को समझने के लिए AI की मदद लेने की सोची. इसके लिए हम अपने सवालों को लेकर ChatGPT के पास पहुंचे. देखिए हमने चैटजीपीटी से क्या-क्या सवाल पूछे-

बजट और टैक्स को हिंदी में क्या कहते हैं?
लोगों को बजट देखने में मज़ा क्यों नहीं आता है?
बेरोजगार युवाओं को बजट क्यों देखना चाहिए?
बजट को आसानी से कैसे समझें?
भारत का बजट कौन पेश करता है?
भारत का वित्त मंत्री कैसे बन सकते हैं?
क्या भारत में वित्त मंत्री भी टैक्स भरते हैं?
आज जो बजट आया है उसकी क्या हाइलाइट्स हैं?

अब हम नीचे इन सवालों के जवाब पढ़ लेते हैं जो ChatGPT ने अपनी समझ से दिए हैं. चलिए हम फटाफट इन सवालों के जवाब को पढ़ते हैं.

बजट पर देखिए ChatGPT के 8 जवाब-

1- बजट और टैक्स को हिंदी में क्या कहते हैं?
ChatGPT- ​”बजट हिंदी में वित्तीय योजना, वित्तीय पूर्वानुमान या वित्तीय”

ChatGPT भले ही इस बात को और भी घुमावदार बना रहा है. मगर हम इस बात को आसान भाषा में बता देते हैं. बजट पुराने फ्रांसीसी शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है पर्स. इसको आप आसान भाषा में आय-व्यय का लेखा-जोखा भी कह सकते हैं. साथ ही टैक्स का हिंदी अर्थ- कर होता है.

2- लोगों को बजट देखने में मज़ा क्यों नहीं आता है?
ChatGPT- “यह बहुत विविध तथ्यों, वित्तीय शब्दों और पूर्वानुमानों से भरा होता है, जो सभी लोगों के लिए समझ में आने में मुश्किल हो सकती है.

-वित्तीय योजनाओं और पूर्वानुमानों के बारे में ज्ञान न होने पर इसकी पूरी महत्वपूर्णता समझ में आने में मुश्किल हो सकती है.
-कुछ लोगों को यह ध्यान नहीं देने वाला और अविस्मरणीय विविध विषयों से भरा होने के कारण हो सकती है.
इसलिए, बजट सुनने में मज़ा नहीं आता है.”

चैटजीपीटी भी मान लिया है कि बजट सुनने में मजा नहीं आता है. हालांकि ये बात सही है कि आंकड़े, गुणा-भाग और अंकों का लेखा-जोखा ही बजट को बोरिंग बनाता है. वैसे आपको बजट सुनना कैसा लगता है?

3- बेरोजगार युवाओं को बजट क्यों देखना चाहिए?
ChatGPT- “बेरोजगार युवाओं को बजट देखना चाहिए क्योंकि:
यह उन्हें वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी देता है.
वहीं, बजट में सरकार के वित्तीय कीमतों, वित्तीय विनिमयों, उद्योगों और नौकरी के अवसरों के बारे में जानकारी मिलती है.
युवाओं को अपने व्यवसाय या पेशे के लिए वित्तीय समय के अवसर का पता लगाने की मदद मिलती है.
वहीं, बजट के बारे में जानकारी युवाओं को अपने वित्तीय उत्तरदायीत्व के बारे में जानने की मदद मिलती है.
इसलिए, बेरोजगार युवाओं को बजट देखने की जरूरत होती है.”

क्यों, भाई समझ गए ना. आप बेरोजगार हो तब तो आपको और ध्यान से बजट देखना चाहिए. क्योंकि नौकरी मिले ना मिले लेकिन उम्मीद मिल जाती है.

4- बजट को आसानी से कैसे समझें?
ChatGPT- “पूर्ण पढ़ें: बजट को समझने के लिए, इसे पूर्णतया पढ़ें. इसमें समय, पैसे, वित्तीय निवेशों और सरकार के उद्योग के बिन्दु शामिल होते हैं.
व्याख्या करें: बजट को समझने के लिए, वित्तीय पूर्वानुमानों, वित्तीय विनिमयों, निवेशों और उद्योगों के बिन्दु पर ध्यान दें.
विवरण ढूंढें: बजट में अन्य विवरणों को ढूंढें, जैसे कि कौनसे उत्पादों या सेवाओं पर शुल्क लागू होगे, किसे पैसे किए जाएंगे.
इन्हें समझें: विवरणों को समझें, ताकि वह आपके समझ में पूर्ण हो जाएं.
विवरणों को विवरण से जोड़ें: अध”

ये क्या इस बात को बोलते-बोलते चैटजीपीटी भी भांय बोल गया. हां भई क्योंकि बजट को आसानी से समझने का कोई तरीका ही नहीं है. जब तक की आप अर्थव्यवस्था या आंकड़ों के बारे में बेसिक जानकारी नहीं रखते. मगर आप अपने काम की चीज़ों को अपने किसी जानकार दोस्त की मदद से समझ सकते हैं.

5- भारत का बजट कौन पेश करता है?
ChatGPT- “भारत का बजट, भारत की सरकार द्वारा पेश किया जाता है. वर्तमान में, वित्त मंत्री ने बजट पेश करने का उद्घोष किया है.”

अरे यार सीधा सा सवाल था और ये ChatGPT ने क्या-क्या बता दिया. बजट तो हमेशा से वित्त मंत्री ही पेश करते हैं.

6- भारत का वित्त मंत्री कैसे बन सकते हैं?
ChatGPT- “भारतीय नागरिकता: वित्त मंत्री को भारतीय नागरिक होना चाहिए.
राजनैतिक ज्ञान: वित्त मंत्री के लिए, राजनीति और वित्त के क्षेत्र में अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
वित्त विज्ञान: वित्त मंत्री को, वित्त विज्ञान, वित्तीय नीति और अर्थव्यवस्था के विषय में अच्छे ज्ञान के होने चाहिए.
राजनैतिक व्यवस्था: वित्त मंत्री को, भारत की राजनीतिक व्यवस्था और वित्तीय व्यवस्था के बारे में अच्छे ज्ञान होने चाहिए.
राजनैतिक अवसर: वित्त मंत्री के ल”

ये चैटजीपीटी आधे में से भाग क्यों जा रहा है. वित्त मंत्री बनने के लिए ज्ञान और पढ़ाई ज़रूरी है लेकिन उससे भी अधिक आवश्यकता है कि वो पर्सन सांसद होना चाहिए.

7- क्या भारत में वित्त मंत्री भी टैक्स भरते हैं?
ChatGPT- “हाँ, वित्त मंत्री भी भारत में होने वाले टैक्स को भरने जिम्मेदार होते हैं. वे अपने वेतन व उनके अन्य स्त्रोतों से टैक्स भरने के लिए लागू होने वाले टैक्स को भरते हैं.”

लगता है कि चैटजीपीटी को हिंदी समझ आने लगी है. मतलब ये वाली बात तो सही ही बताई है.

8- आज जो बजट आया है उसकी क्या हाइलाइट्स हैं?
ChatGPT- “As a language model AI, I don’t have the information about the latest budget of a specific year and its highlights. Please provide me the specific year and country so that I could assist you better.”

Oh No! ये क्या हो गया. चारों तरफ बजट के चर्चे हैं और ChatGPT को देखो अभी तक कोई ख़बर नहीं है. ऐसे कैसे चलेगा यार. ख़ैर ये अपडेट नहीं है तो क्या हुआ, हम ही आपको बजट 2023 के हाइलाइट्स बता देते हैं-

-7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. अभी ये सीमा 5 लाख रुपए थी.
-केंद्र सरकार 3.5 लाख आदिवासी छात्रों के लिए 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय आरंभ करने वाली है.
-इन एकलव्य स्कूलों में 38 हजार से ज्यादा भर्तियां हो सकती हैं.
-सस्ती होंगी ये चीज़ें- खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रोनिक वाहन, कुछ मोबाइल फोन आदि.
-महंगी होंगी ये चीज़ें- सिगरेट, विदेश से आने वाली चांदी की चीजें, किचन चिमनी आदि.
-बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी
-महिला सम्मान बचत पत्र जारी करने वाली है केंद्र सरकार