Dishes You Can Make With The Help Of AI: AI (Artificial Intelligence) का बीते कुछ दिनों से जमकर यूज़ किया जा रहा है. साथ ही ये कहना बिलकुल सही रहेगा कि लोग आजकल लिखने से लेकर तस्वीरें बनाने तक के लिए AI पर निर्भर हो चुके हैं.

इतना ही नहीं आजकल तो लोग खाना भी AI से पूछकर बनाते हैं! अरे अरे! हां, ChatGPT के साथ लोग आजकल अलग-अलग एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं. उनमे से एक सामग्रियां बता कर डिश का नाम पूछना सबसे ट्रेंड कर रहा है. जिसका छोटा सा एक्सपेरिमेंट हमने भी किया है. चलिए आज हम कुछ 5 साधारण Ingredients, AI को बताएंगे और उससे पूछेंगे कि इससे क्या बन सकता है.

चलिए नज़र डालते हैं Artificial Intelligence के इस एक्सपेरिमेंट पर-

सबसे पहले हमने ChatGPT पर खुद को Sign Up किया. उसके बाद वहां हमने भारत में इस्तेमाल होने वाली 5 सामग्रियों के नाम लिखे जैसे- आलू, प्याज़, चावल, पनीर और आटा और AI से पूछा की इससे हम कौन-कौनसी भारतीय डिश बना सकते हैं. जिसके जवाब में हमे AI ने बताया की हम ये 6 डिश बना सकते हैं-

1- पनीर बिरयानी

2- आलू प्याज़ की सब्ज़ी

3- आलू पराठा

4- पनीर पराठा

5- आलू पूड़ी

6- पनीर बटर मसाला

चलो भाई! अगर अबसे आपके पति देव नहीं बता रहे कि क्या बनाना है, तो आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पूछ सकते हैं!