इंस्टाग्राम पर रोज़ाना, अनगिनत हैश टैग के साथ लाखों तस्वीरें अपलोड की जाती हैं. ये फ़ोटो शेयरिंग ऐप हर जनरेशन के लोगों के फ़ोन में मिल जाएगा.


ये ऐप इतना अतरंगी है कि इस पर इंसान ही नहीं डॉगीज़ और बिल्लियों की प्रोफ़ाइल्स के भी हज़ारों फ़ोलोअर्स हैं.   

पर क्या आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट क्या थी? 

View this post on Instagram

test

A post shared by Kevin Systrom (@kevin) on

16 जुलाई 2010 को इंस्टाग्राम फ़ाउंडर Kevin Systrom ने पहली पोस्ट डाली थी. इस पोस्ट में जिस इंसान का पैर है वो Systrom की गर्लफ़्रेंड हैं और ये गोल्डन रिट्रिवर किसका है इस विषय में कोई जानकारी नहीं है.


एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इस तस्वीर को Codename पर अपलोड किया गया था. तस्वीर अपलोड करने के लगभग तीन महीने बाद इंस्टाग्राम को पब्लिक किया गया.