Goa Man Made Maa Robot for her Disabled Daughter: आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है और दुनिया के ऐसे कई छोटे-बड़े उदाहरण आपको देखने को मिल जाएंगे. कुछ ऐसा ही आविष्कार गोवा एक शख़्स के हाथों हुआ है, जिन्होंने अपनी दिव्यांग बेटी को समय पर खाना खिलाने के लिए एक ‘मां रोबोट’ का निर्माण किया है. आइये, जानते हैं कौन हैं वो शख़्स और क्या है मां रोबोट के बनने की पूरी कहानी.  

आइये, विस्तार से पढ़ते हैं (Goa Man Made Maa Robot for her Disabled Daughter) आर्टिकल

मां रोबोट 

Image Source: DNA

Maa Robot for her Disabled Daughter: गोवा के 44 वर्षीय बिपिन कदम ने अपनी 14 साल की बेटी प्राजक्त के लिए ‘मां रोबोट’ का निर्माण किया है. प्राजक्ता दिव्यांग हैं और अपने सभी कामों के लिए वो परिवार पर निर्भर हैं. यहां तक कि वो खाना भी ख़ुद नहीं खा सकती हैं. बस इसी बात को ध्यान में रखकर बिपिन कदम ने ‘मां रोबोट’ बनाया, ताकि बेटी खाना खाने के मामले में आत्मनिर्भर हो सके. बिपिन 10वीं पास हैं, लेकिन उनका ये आविष्कार काबिल-ए-तारीफ़ है.  

12 हज़ार ख़र्च करके बनाया रोबोट 

Image Source: sangbadpratidin

What is Maa Robot in Hindi: बिपिन कदम एक मशीन बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं और मशीनों के साथ उनका गहरा लगाव है. उन्होंने मात्र 12 हज़ार ख़र्च कर इस शानदार रोबोट का निर्माण किया है, जिसका इस्तेमाल कर दिव्यांग बच्चे ख़ुद से खाना खा सकेंगे. 

बिपिन कदम गोवा में रहते हैं, लेकिन वो मूल रूप से महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले से संबंध रखते हैं. उनके पिता एक किसान हैं. बिपिन कदम सिर्फ़ 10वीं तक ही पढ़ पाए, क्योंकि घर में पैसों की तंगी की वजह से वो अपनी पढ़ाई आगे जारी नहीं रख सके. 

इसके बाद वो गोवा आ गए और मशीन बनाने वाली एक कंपनी में काम करने लगे. काम करते-करते उनका लगाव मशीनों के साथ कुछ ज़्यादा ही हो गया है. 

बिपिन कदम पहले हेल्पर के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन अब वो एक CNC Programmer और 3D Designer के पद पर काम कर रहे हैं. हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर संबंधी चीज़ें उन्हें ख़ुद से ही सीखी हैं. 

कैसे काम करता है मां रोबोट 

maa robot
Image Source: tv9kannada

How Maa Robot Works in Hindi: अब आपको बताते हैं कि मां रोबोट कैसे काम करता है. ये रोबोट आवाज़ पर काम करता है. इसमें खाने के अलग-अलग नाम फीड किए गए हैं जैसे चावल और दाल. ऐसे और भी कई नाम इसमें फीड हैं. वहीं, इसमें तीन-चार कटोरी और चम्मच लगाए गए हैं. 

जैसे ही रोबोट से चावल कहा जाता है, तो वो चावल खिलाता है. वहीं, उनका एक दूसरा मॉडल भी है, जो पैरों से बटन के ज़रिये चलता है. इस पर सीट लगी हुई है, जिससे एहसास होगा कि बच्चा मां की गोद में बैठकर खाना खा रहा है. 

मां रोबोट बनाने का ख़्याल

Image Source: thebetterindia


जैसा कि हमने बताया कि बिपिन हमेशा मशीनों से घिरे रहते हैं. उनका सपना है कि वो दुनिया के सबसे बड़े रोबोट का निर्माण करें. यही वजह है कि वो रोबोट के डिज़ाइन और उसके हार्डवेयर के विषय में शोध करते रहते हैं.
इसी बीच उनका ध्यान अपनी दिव्यांग बेटी पर गया, जो खाने के लिए भी दूसरों पर निर्भर है. बिपिन की पत्नी घर के अन्य कामों की वजह से प्राजक्ता को कभी-कभी समय पर खाना नहीं खिला पाती है. फिर क्या था, बिपिन ने ठान लिया कि वो अपनी बेटी को खाने के लिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक रोबोट का निर्माण करेंगे और इसी सोच के साथ उन्होंने बना डाला मां रोबोट.

प्रदर्शनी में लिया हिस्सा 

Image Source: thebetterindia

Goa Man Made Maa Robot in Hindi: बिपिन को गोवा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से एक प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसमें उन्होंने मां रोबोट के बारे में उन्हें बताया. ये रोबोट उच्च शिक्षा विभाग को बहुत पसंद आया. 

बिपिन चाहते हैं कि वो इस तरह के और भी रोबोट दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए बनाए, लेकिन इसके लिए उन्हें सरकार और अन्य संस्था की सपोर्ट की ज़रूरत है. 

हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में बताना न भूलें.