ये भी पढ़ें: जानिए सोशल मीडिया पर आपके कंटेंट को लाइमलाइट में लाने वाले हैशटैग का कॉन्सेप्ट कहां से आया था
हलांकि, ये मत समझिएगा कि आपका अकाउंट वैरिफ़ाई हो ही जाएगा. ट्विटर आपके अनुरोध को नामंज़ूर भी कर सकता है. दरअसल, सोशल मीडिया की इस दिग्गज कंपनी का कहना है आपके अकाउंट को मुख्य रूप से मान्यता प्राप्त व्यक्ति या ब्रांड का प्रतिनिधित्व करना चाहिए या फिर उससे जुड़ा होना चाहिए. ऐसा न होने पर वेरिफिकेशन बैज (Verification badge) के लिए आपका आवेदन अस्वीकार भी सकता है. हालांकि, आप बार-बार आवेदन कर सकते हैं. लेकिन महीने में सिर्फ़ एक बार. (How To Get The Blue Tick On Twitter)
तो आइए जानते हैं कैसे मिलता है ट्विटर पर ब्लू टिक? (How To Get The Blue Tick On Twitter?)
वेरिफिकेशन बैज (Verification badge) के लिए अप्लाई करना है, तो सबसे पहले ऊपर की ओर लेफ़्ट में बनी अपनी प्रोफ़ाइल पिक पर क्लिक करें. यहां नीचे की ओर Setting and Privacy का ऑप्शन आएगा, उसे क्लिक करें. फिर Account Information में जाएं. यहां Verification request दिखेगा. उसे टैप करें.
उसके बाद Apply now करें. फिर आपकी स्क्रीन पर इंंस्ट्रक्शन आएंगे. उन्हें फ़ॉलो करते हुए verification request डालिए. यहां आपको अपनी पहचान वेरिफ़ाई करने के लिए कहा जाएगा.
Verification badge के लिए देनी पड़ेंगी ये डिटेल्स
ट्विटर आपको आपकी पहचान वेरीफ़ाई करने के तीन तरीके देगा. उनमें से एक ‘आधिकारिक वेबसाइट’ है. इसका इस्तेमाल कर आप अपने ऑफ़िशियल वेबसाइट का लिंक दे सकते हैं. दूसरा ऑप्शन है ID verification. इसमें आपको सरकारी द्वारा जारी किया गया पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस की तस्वीर देनी होगी. तीसरा ऑप्शन ऑफ़िशियल ईमेल एड्रेस का है. अगर इस ऑप्शन को चुनते हैं, तो आपको डोमेन के साथ ऑफ़िशियल ईमेल एड्रेस देना होगा.
कुछ हरकतों के चलते आप अपना ब्लू टिक गंवा भी सकते हैं
ये बात तो हो गई कि आपको ब्लू टिक कैसे मिलेगा, मगर कुछ चीज़ों चलते आप इसे गंवा भी सकते हैं. ट्विवटर बिना नोटिस दिए आपसे ब्लू टिक वापस ले सकता है. मसलन, आप ब्लू टिक मिलने के बाद अगर अपना यूज़रनेम या हैंडल नेम चेंज करते हैं. या आप कुछ दिनों तक ट्विटर पर सक्रिय नहीं रहते. साथ ही, अगर आपके द्वारा किए गए बदलाव भ्रामक लगते हैं, तब ही आपसे वैरिफ़िकेशन बैज छिन सकता है. ऐसे और भी कारण हैं, जिनके चलते आपका ब्लू टिक गायब हो सकता है.