India First AI Anchor : AI अब हमारी रियलिटी का एक बड़ा हिस्सा बन गया है. हर छोटी से बड़ी चीज़ में अब AI तकनीक लाने पर ज़ोर दिया जा रहा है. हाल ही में, इंडिया टुडे ग्रुप ने देश की सबसे पहली आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) न्यूज़ एंकर को दर्शकों से रूबरू करा दिया है. यहां तक इस एंकर ने पीएम मोदी को भी अपना परिचय दिया है.

India First AI Anchor

आइए आपको भारत की पहली AI न्यूज़ एंकर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में रेंट पर ‘अपार्टमेंट’ लेने की स्थिति पर इस ट्विटर यूज़र ने ली चुटकी, देखकर आप भी रिलेट करोगे

भारत की पहली AI न्यूज़ एंकर

दरअसल, इंडिया टुडे ग्रुप ने भारत की पहली AI न्यूज़ एंकर को लॉन्च किया है. इसका नाम है SANA. हाल ही में, इसने आज तक न्यूज़ चैनल के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी के साथ रात 9 बजे ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ शो से अपना डेब्यू किया था. जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में, इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 के दौरान ग्रुप का पहला बॉट कॉलेबोरेटिव AI एंकर सना को लॉन्च किया था.

कैसे करता है काम?

दरअसल, ये टेक्स्ट टू स्पीच की तकनीक के ज़रिए काम करता है. ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ मशीन लर्निंग का कमाल है. बस इसमें मशीन के चेहरे को एक रोबोट की जगह इंसानी तरीक़े से दिखाया जाता है. आवाज़ के लिए इसमें speech recognition तकनीक का इस्तेमाल होता है. यानि बहुत सारी भाषाओं का नमूना AI को दिया जाता है और जो सबसे नज़दीक से मैच होती है, उसका इस्तेमाल किया जाता है. आपको कमांड तो देना पड़ेगा, उसके बाद ये चैट बॉट अपने डेटा से लेकर इंटरनेट की दुनिया से पूरी जानकारी को कलेक्ट करके आपके सामने लाता है.

ट्विटर पर मिल रहे कई रिएक्शन्स

सना ने सुधीर चौधरी के साथ को-एंकरिंग की और इंडिया टुडे पर मौसम की भी रिपोर्ट दी. सना के एंकरिंग करते हुए वीडियोज़ सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहे हैं. इस पर लोग अलग-अलग अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

https://twitter.com/amitkum13994654/status/1641508458410430465

इस स्पीड से वो दिन दूर नहीं लग रहा, जब हमारे आसपास की दुनिया AI टेक्नोलॉजी से भरपूर होगी.