‘2021’

ये साल किसके लिये क्या-क्या लाया है, उस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. पर हां ब्लैकबेरी (BlackBerry) यूज़र्स के लिये ये साल कई सारी ख़ुशियों की सौगात ज़रूर लाया है. कुछ सालों पहले तक पॉपुलर स्मार्टफ़ोन ब्लैकबेरी (BlackBerry) जल्द ही धमाकेदार वापसी करने जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, BlackBerry अपनी नई कंपनी OnwardMobility के अंगर्तग ब्लैकबेरी का एक वर्ज़न लॉन्च करने जा रही है.

रुकिये बात यहीं ख़त्म नहीं होती है. BlackBerry अब QWERTY कीपैड के साथ 5G स्मार्टफ़ोन लेकर हाज़िर होने वाली है. मतलब फ़ोन में इतनी सारी ख़ूबियां है कि क्या बतायें. वैसे सच बताना BlackBerry यूज़र्स ख़बर पढ़ कर ख़ुश तो बहुत हुए होंगे. है ना. क्या करें बात ही ख़ुश होने वाली है, क्योंकि BlackBerry की ख़ासियत को सिर्फ़ और सिर्फ़ वही लोग महसूस कर सकते हैं, जिन्होंने उसे यूज़ किया है.

1. BBM पिन शो-ऑफ़ करना 

देखो ये बात सच है कि कुछ साल पहले तक जिसके पास BlackBerry फ़ोन होता था, उसे काफ़ी अमीरज़ादा समझा जाता था. अब जब सब अमीर समझते ही हैं, तो क्यों न BBM पिन शो-ऑफ़ की जाये. यकीन के साथ कह सकते हैं कि शायद की कोई BBM यूज़र होगा, जिसने अपना BBM पिन शो-ऑफ़ न किया हो. 

danviet

2. QWERTY की-पैड 

आज तुम महंगे से महंगा फ़ोन ले लो, लेकिन उस समय QWERTY की-पैड से मैसेज और ई-मेल टाइप करने में जो सुकून मिलता था न. अब वो बात नहीं रही. कुछ भी टाइप करना कितना कूल और आसान लगता था. 

lowgif

3. क्यूट Emojis 

स्मार्टफ़ोन यूज़र्स प्लीज़ बुरा मत मानना, लेकिन आज फ़ोन में Emojis के नाम पर कुछ भी उट-पटांग Emojis भरी पड़ी हैं, जिसे लोग कहीं भी यूज़ कर लेते हैं. अरे Emojis तो ब्लैकबेरी ने दी थी, जिसे यूज़ करके एकदम मस्त अंदाज़ में अपनी भावनाएं प्रकट कर देते थे. 

yangpentinghepi

4. मैसेज रीड वाला ‘R’ Symbol 

जिस तरह से WhatsApp पर कोई मैसेज रीड होने के बाद ब्लू टिक बन जाता है. ठीक वैसे ही ब्लैकबेरी यूज़र्स के पास Tiny R बन कर आ जाता था, जिसे देख कर दिल को तस्सली मिलती थी कि हमारे बाबू-शोना ने हमारा मैसेज पढ़ लिया है. 

tenor

5. नॉन-ब्लैकबेरी यूज़र्स फ़ोन को अनलॉक नहीं कर सकते थे 

ब्लैकबेरी यूज़र्स को सबसे बड़ी राहत तो यही होती थी कि कोई दूसरा बंदा उनका फ़ोन नहीं खोल सकता. वो आराम से अपना फ़ोन कहीं भी छोड़ कर चले जा सकते थे, लेकिन मजाल है जो कोई उनका फ़ोन अनलॉक कर पाये. 

google

6. तस्वीरें और म्यूज़िक फ़ाइल शेयर करना 

अगर आप और आपका दोस्त BB पर है, तो आप उससे आराम से तस्वीरें और म्यूज़िक शेयर कर लेते थे. वो पल भी कितना याद आता है न अब. 

tuicool

7. BBM ग्रुप्स 

BB यूज़र्स का BBM ग्रुप होता था, जिस पर वो दोस्त-यारों, सहकर्मियों और घरवालों से बातचीत कर सकते थे. 

wsj

8. नबंर याद रखने की ज़रूरत नहीं पड़ती थी 

यार BB यूज़र्स को सबसे बड़ा सुकून तो यही था कि उन्हें नबंर याद रखने की ज़रूरत नहीं पड़ती थी. BBM पर, “mynumber” टाइप किया और काम हो गया. 

pinterest

अगर आपको ये सारी बातें पढ़ कर अपने पुराने दिन आये, तो हमें कमेंट में बताना. और बताओ अमीरों BB की वापसी हो रही है ख़ुश तो हो न.