व्हॉट्सएप्प की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चिंतित लोगों ने तेज़ी से Signal App डाउनलोड की. इससे व्हॉट्सएप्प और फ़ेसबुक थोड़े परेशान हो गए. क्योंकि लोग उन्हें छोड़ इस नए प्लेटफ़ॉर्म पर जा रहे थे. लेकिन एक साथ इतने सारे यूज़र्स आ जाने से App पर लोड बढ़ गया और वो डाउन हो गया.
Signal App के डाउन होने से दुनियाभर के यूज़र्स परेशान हैं. वो अपने दोस्तों को मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं. Signal ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है. Signal ने लिखा कि उन्हें तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है और इससे निपटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. जल्द से जल्द ये समस्या दूर हो जाएगी.
Signal is experiencing technical difficulties. We are working hard to restore service as quickly as possible.
— Signal (@signalapp) January 15, 2021
माना जा रहा है कि नए यूज़र्स की संख्या तेज़ी से बढ़ने के चलते App डाउन हो गया है. WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी विवाद के बाद लोग इसकी ओर मुड़े हैं. ये भी एक इंस्टेंट मैसेजिंग App है. ये यूज़र्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने की गारंटी देने की बात करता है.
Signal के यूं डाउन होने से कुछ यूज़र्स परेशान हैं तो कुछ इसे सकारात्मक रूप से ले रहे हैं. क्योंकि इसके डाउन होने का मतलब है कि बहुत से लोग इसे इस्तेमाल कर रहे हैं.
So happy to see signal getting a lot of new users. These problems are temporary. Your privacy though, should be forever. Use signal, tell your friends too. https://t.co/RhyIMsX2Kk
— Peter Sunde Kolmisoppi (@brokep) January 15, 2021
जैसे ही ये App ठीक से काम करने लगेगा सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर इसकी जानकारी Signal ने देने की बात कही है.