Random Things People Have Done With AI and ChatGPT: चैट जीपीटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज़माना है भाई! जहां हर कोई इसका भरपूर फ़ायदा उठा रहा है. कहीं AI तस्वीरें बन रहीं हैं, तो कहीं लोग चैट जीपीटी से पूछ कर हर छोटे-मोटे काम कर रहे हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुछ चौंका देने वाले चैट जीपीटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उदाहरण बताएंगे.

ये भी पढ़ें: Budget 2023: ChatGPT से हमने पूछे बजट पर ये 8 सवाल, AI ने शुद्ध हिंदी में दिए ये जवाब

चलिए बताते हैं आपको AI और Chat GPT से लोगों ने क्या-क्या कारनामे करवाए हैं (AI and ChatGPT)-

1- एक आदमी ने बनाई AI घड़ी

NDTV

डिज़ाइनर और ब्लॉगर मैट वेब ने एक अनोखी घड़ी बनाई है. जिसका नाम है AI घड़ी. ये घड़ी हर मिनट चैट जीपीटी के माध्यम से एक नई कविता के साथ समय बताती है.

2- चैट जीपीटी से अपना होमवर्क करवाना

पहले के समय में बच्चे स्कूल से आकर घंटों तक बैठकर अपना स्कूल का होमवर्क करते थे. लेकिन अब ये 1 मिनट का काम हो गया है. चैट जीपीटी और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस को धन्यवाद! हाल ही में, ऐसी बहुत सी खबरें सुनने को मिली है, जहां अध्यापकों ने बच्चों को AI की मदद लेते हुए पकड़ा है.

3- चैट जीपीटी की मदद से सब्ज़ियां ख़रीदना

Twitter

लीजिए! इन महाशय ने चैट जीपीटी से ग्रॉसरी ऑर्डर की. जिससे वो बहुत ख़ुश है. ये सच है कि AI ने हमारी ज़िंदगी बहुत आसान कर दी है. हाल ही में, इस आदमी ने चैट जीपीटी से मील प्लान और ग्रॉसरी ऑनलाइन ऑर्डर करने को कहा था. इस यूज़र ने ट्विटर पर लिखते हुए कहा,

“मैंने चैट जीपीटी से आज इंस्टाकार्ट के प्लग-इन का उपयोग करके अपनी किराने का सामान ख़रीदने के लिए कहा, और इसने बहुत अच्छी तरह से काम किया!”

ये भी पढ़ें: ChatGPT से बदल रहा है पढ़ने का तरीक़ा, लेकिन ये कैसे होगा, जान लो

4- चैट जीपीटी से रेसिपी पूछना

हम पहले किसी भी रेसिपी के लिए अपनी मम्मी से पूछते थे. बाद में लोगों ने यूट्यूब का भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. लेकिन अब भाई मैदान में चैट जीपीटी आ चुका है. सोशल मीडिया पर एक इंसान ने AI से रेसिपी ही पूछ डाली.

5- AI चैटबॉट से रचाई शादी

Scoopwhoop

13 साल तक अपने असली पति से शादी करने के बावजूद टाइन वैगनर नाम की एक महिला ने 2021 में अपने साथी चैटबॉट एडेन से “वर्चुअल शादी (Virtual Marriage)” की थी. साथ ही ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. AI चैटबॉट्स से शादी करने वाले लोगों की खबरें आपको सुनने को मिल ही जाएंगी.

अजीब ज़माना आ गया है यार!