What is Threads and how does it work: Meta के स्वामित्व वाले Instagram ने थ्रेड्स (Threads) लॉन्च किया. ये एक टेक्स्ट-बेस्ड ऐप है, जिसे Twitter को सीधे टक्कर देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. लोग इसे ‘Twitter killer’ App भी बुला रहे हैं. (Instagram New App Threads)

बता दें, थ्रेड ऐप काफ़ी हद तक ट्विटर जैसा है. साथ ही, इसमें कुछ फीचर्स इंस्टाग्राम के जोड़े गए हैं. मेटा के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग ने बताया कि सिर्फ़ दो घंटों में Threads से 20 लाख लोग जुड़ गए. चार घंटे बाद इसकी संख्या बढ़कर 50 लाख के पार पहुंच गई. Threads से जुड़ने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है.

तो चलिए इन 7 प्लॉइंट्स में जानते हैं क्या है Threads App और ये कैसे काम करेगा-

What is Threads and how does it work

1.Threads एक टेक्स्ट-बेस्ड कन्वर्सेशन ऐप है, जहां लोग एक-दूसरे के साथ रियल टाइम सार्वजनिक बातचीत कर सकते हैं. ये iOS और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. इसे ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा यूजर्स थ्रेड को डेस्कटॉप भी यूज़ कर सकते हैं.

2. इंस्टाग्राम यूज़र्स को थ्रेड के लिए अलग से अकाउंट नहीं बनाना होगा. इसके लिए बस आपको थ्रेड ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप ऑटोमेटिकली लॉगिन हो जाएंगे. इसके लिए किसी भी तरह के पासवर्ड की ज़रूरत नहीं होती है. (How To Use Thread App)

3. जैसे ही आप लॉगिन कर लेगें तो आपको थ्रेड पर मौजदू लोगों की पूरी लिस्ट दिखेगी, जिसमें से किसी को भी फ़ॉलो कर पाएंगे. साथ ही, आप चाहें तो जिन लोगों को इंस्टा पर फ़ॉलों कर रहे हैं, उन्हें भी एक साथ फ़ॉलो कर सकते हैं.

4. यूज़र को थ्रेड की प्रोफ़ाइल को पब्लिक और प्राइवेट रखने का ऑप्शन दिया गया है. अगर आपकी उम्र 16 वर्ष से कम है ( कुछ देशों में 18 वर्ष से कम है), तो थ्रेड्स में शामिल होने पर आप ऑटोमेटिकली प्राइवेट प्रोफ़ाइल पर सेट हो जाएंगे.

5. ट्विटर की तुलना में थ्रेड ऐप पर ज़्यादा कैरेक्टर और लंबे वीडियो पोस्ट कर सकते हैं. थ्रेड पर यूज़र्स अधिकतम 500 कैरेक्टर में पोस्ट कर पाएंगे. साथ ही यूज़र को फ़ोटो और वीडियो को पोस्ट का करने ऑप्शन दिया गया है. यूज़र थ्रेड ऐप पर 5 मिनट लंबे वीडियो को पोस्ट कर पाएंगे.

6. 12 साल या उससे ऊपर का कोई भी शख़्स इस ऐप को यूज़ कर सकता है. ये 31 भाषाओं में ये उपलब्ध है.

7. इंस्टाग्राम थ्रेड्स ऐप पर एक नया थ्रेड पोस्ट करने के लिए बस “न्यू थ्रेड” बटन पर क्लिक करें और पोस्ट को शेयर कर दें. ट्विटर पर जैसे आप रिट्वीट करते हैं, वैसे ही थ्रेड पर शेयर करना होगा. लाइक बटन दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर सेम है.

Threads लॉन्च के बाद से ही लोगों के मज़ेदार रिएक्शन आने लगे हैं. दिलचस्प ये है कि Twitter पर भी Threads ट्रेंड करने लगा.

https://twitter.com/Saujanyar07/status/1676824579715764227

अब देखना होगा कि क्या Threads App वाक़ई Twitter को टक्कर दे पाएगा. आपको क्या लगता है?

ये भी पढ़ें: Pawan Kalyan Net Worth: अरबपति है साउथ का ये ‘पावर स्टार’, बेहद आलीशान है इनकी लाइफ़स्टाइल