लोग धरती को अपनी मां मानते हैं. लेकिन इस मां के लिए हमने आज तक क्या किया है? गौर करें तो कुछ भी नहीं. उल्टा हमने धरती को तब्हा करने की पूरी कोशिश की है. हमने पेड़ों को काट कर कॉन्क्रीट के जंगल तैयार किए हैं. नदियों को सुखाने के लिए हम हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. NASA ने दुनियाभर की कुछ ऐसी तस्वीरें जारी कि हैं, जिनसे साफ़ पता चल रहा है कि हमने हरी-भरी धरती के साथ क्या किया है. पहले और अब की इन तस्वीरों में धरती का दर्द हम सब देख सकते हैं.

यूगांडा के Mabira Forest पर भी ख़तरा मंडरा रहा है. आबादी तेज़ी से इस जंगल की तरफ़ बढ़ रही है.

NASA

यूगांडा के Mount Elgon National Park की इन दोनों तस्वीरों में बदलाव दिखा आपको? 1970 में जहां हरे-हरे पेड़ दिख रहे थे, वहीं 2005 आते-आते आबादी ने पेड़ों की जगह ले ली.

NASA

केन्या में भी जंगलों की कटाई का काम तेज़ी से चल रहा है. 1973 से 2009 तक काफ़ी जगलों को काटा जा चुका है.

NASA

केन्या के ही Lake Nakuru National Park पेड़ कटाई की सबसे बड़ा उदाहरण है.

NASA

लोगों ने Paraguay के 1973 से अब तक काफ़ी हद तक बदल दिया है.

NASA

इरान की Urmia झील भी तेज़ी से सूख रही है. साल 2000 से अब तक इसमें काफ़ी तेज़ी से बदलाव आया है.

NASA

1975 से अब तक ब्राज़ील का Rondonia नाम का जंगल पूरी तरह से ख़त्म कर दिया गया है.

NASA

Niger जैसे छोटे देशों में पेड़ कटाई काफ़ी तेज़ी से हुई है. 1972 से अब तक पूरे के पूरे जंगल को ही काट दिया गया.

NASA

अर्जेंटीना के जगलों की जगह अब शहर बस गए हैं. 1972 में Salta जंगल था, लेकिन अब यहां भी लोगों ने अपनी भीड़ कर दी है.

NASA

Mount Kenya Forest में 1972 से अब तक में लोगों ने जंगल की कटाई बड़ी तेज़ी से की है. अब तो यहां सिर्फ़ गिने-चुने ही पेड़ बचे हैं.

NASA

Ecuador में भी काफ़ी तेज़ी से बर्फ़ पिघल रही है. 1986 से आज तक ये आधी से भी कम बची है.

NASA

पूरी दुनिया की झीलें तेज़ी से सूख रही हैं. कोलम्बिया नेशनल पार्क की झील भी उन्हीं में से एक है. 1985 से अब तक इसके पानी 70 प्रतिशत तक कम हुआ है.

NASA

पेरु का Qori Kalis Glacier वातावरण में हो रहे बदलाब के कारण काफ़ी तेज़ी से पिघल रहा है.

NASA

स्विज़रलैंड के Matterhorn Mountain का भी कुछ Muir Glacier जैसा ही हाल है, 1960 से 2005 तक काफ़ी बदल गए हैं ये पहाड़. कभी यहां बर्फ़ का अम्बार होता था, वहीं अब पडाड़ों की चट्टान को आराम से देखा जा सकता है.

NASA

Aral Sea नाम की झील का हाल तो काफ़ी बुरा है. वो भी मात्र 14 साल में.

NASA

हर झील की तरह ही New Mexico की Elephant Butte Reservoir झील का भी हाल है.

NASA

झील ही नहीं, बल्कि Arizona और Utah की नदियों में भी पानी लगातार कम हो रहा है. ये एक बड़ी चिंता का विषय है.

NASA

अमेरिका के Kansas की ये तीन तस्वीरें 2010, 2011 और 2012 की हैं. बीते इन तीन सालों में ही यहां इतने बड़े बदलाव देखे गए हैं.

b’Source: NASA’

अर्जेंटीना की Mar Chiquita झील भी अपने आकार को बदल कर छोटी होती जा रही है.

NASA

ये तस्वीरें हमारे लिए एक अलार्म की तरह हैं. अगर अभी हमने इस गम्भीर समस्या का समाधान नहीं किया, तो इसका नुकासन और ख़तरनाक परिणाम हमें और आने वाली पीढ़ी को ही झेलने पड़ेंगे.

Feature Image Source: NASA