आराम बड़ी चीज है मुंह ढक कर सोइए, किस किस को याद कीजिये किस किस को रोईए…

ये लाइन आपको लोगों ने भी शायद कहीं न कहीं पढ़ी ही होगी. अब आपको ये तो समझ आ ही गया होगए कि आज हम नींद और सोने से सम्बंधित कोई बात करने जा रहे हैं. तो आप सही हैं, लेकिन आज हम आपको नींद के फ़ायदे या नुक्सान के बारे में नहीं, बल्कि ऐसे लोगों के बारे में बता रहे हैं जिनको सोने के लिए दिन-रात होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता, बस वो जब चाहें, जहां चाहें, जैसी भी सिचुएशन हो सो सकते हैं. हो न हो कभी न कभी आपका भी पाला पड़ा होगा इस तरह के किसी व्यक्ति से. क्यों सही कहा न?

और अगर आप भी कभी भी कहीं भी स सकते हैं, तो आपको ये आर्टिकल ज़रूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि आप इससे इत्तेफ़ाक रखेंगे. ये वो बातें हैं, जो आपके साथ नींद आने के कारण एक न एक बार ज़रूर हुई होंगी.

1. जो लोग कभी भी कहीं भी सोने में माहिर होते हैं, उनका आये दिन अपने पार्टनर के साथ मन-मुटाव होता रहता है.

metrouk2.files

2. किसी से मिलने गए और बात करते-करते सो गए.

wp

3. ऐसे लोग आधे घंटे की मीटिंग में 10 मिनट की नींद तो ले ही लेते हैं.

agoramedia

4. इम्पोर्टेन्ट लेक्चर में सो जाना.

tecnicasparadocentes

5. जो लोग क्लास में भी सो जाते हैं उनके बहाने होते हैं कि मैं सो नहीं रहा था, मैंने तो आंखें नीचे कर रखी थीं.

edweek

6. बात करते-करते सोने वाले लोग बोलते हैं आंखें बंद करने का ये मतलब नहीं होता कि कोई सो ही रहा है. हम तो आपकी बात सुन रहे थे.

masterfile

7. मूवी देखते-देखते सो जाना और फिर मूवी को बोरिंग बताना.

hswstatic

8. शोक सभा में सो जाना.

wp

9. ऐसे लोग मेट्रो, ट्रेन और बस में भी सो सकते हैं और अपना स्टेशन मिस कर देते हैं.

sandierpastures

10. लॉन्ग ड्राइव पर जाते हुए हाईवे पर आते ही या प्लेन सड़क पर आते ही सो जाना.

blogspot

11. ऐसे लोगों को कभी भी ड्राइव नहीं करने देना चाहिए या वरना सब गड़बड़ हो सकती है.

giphy

12. अगर आपको ज़्यादा नींद आती है आपको ड्राइवर की सीट के बगल में नहीं बैठाना चाहिए, वरना आपको सोता देखकर ड्राइवर भी झपकी ले सकता है.

boredombash

13. ऐसे लोगों को छोटी सी कुर्सी पर बैठकर सोने में महारथ होती है.

worldwideinterweb

14. ऐसे लोगों के साथ कभी न कभी ऐसा ज़रूर होता है, जब वो सोते-सोते गिर जाते हैं.

clevver

15. इनको सोने से मतलब होता है फिर चाहे सोते-सोते किसी अनजान व्यक्ति के कंधे का सहारा भी क्यों न लेना पड़े.

ytimg

16. अगर आप एक मां हैं, तो आपके साथ ये ज़रूर हुआ होगा कि बच्चे को सुलाते-सुलाते आप खुद सो गयीं और बच्चा जगा हुआ है.

skim

17. आपका भी कभी न कभी नींद के कारण कोई एग्ज़ाम छूटा हो या आप एग्ज़ाम हॉल में देरी से पहुंचे हों.

ndtvimg

18. ऐसे लोग नींद में किसी ग़लत व्यक्ति को फ़ोन मिला सकते हैं.

netdna-ssl

19. फ़ोन पर बात करते-करते सो जाते हैं.

almogaz

20. फ़ैमिली के साथ टीवी देखते-देखते सो जाते हैं.

dailymail

21. ऐसे लोगों को नाईटआउट का आईडिया कभी पसंद नहीं आता क्योंकि वो अपना कम्फ़र्टेबल बेड छोड़कर कहीं और नहीं जाना चाहते हैं. और अपने ही घर में सोना पसंद करते हैं.

nypdecider

22. ये लोग लेट नाईट डेट करना पसंद नहीं करते क्योंकि उनको पता होता है कि वो वही डिनर टेबल पर सो जाएंगे.

main-designyoutrus

23. ऐसा हो नहीं सकता कि इन लोगों की अजीब स्थिति में सोते हुए कोई फ़ोटो न हो!

worldwideinterweb

24. इन लोगों को उनके दोस्तों द्वारा सुअक्कड़, कुम्भकरण, स्लीपिंग ब्यूटी जैसे नामों से बुलाया जाता है.

25. सोते हुए आपके चेहरे पर किसी ने रंग तो ज़रूर लगाया होगा, क्यों सही पकड़े हैं ना.

ytimg

सोना हर किसी को पसंद होता है, पर किसी-किसी के लिए ये आफ़त भी बन जाता है. अब समझ आया कि बड़े-बुज़ुर्ग क्यों कह गए हैं कि जो सोवत है, वो खोवत है…