मुंबई, सपनों की नगरी या माया नगरी या यूं कहें कि कभी न रुकने, कभी न थमने वाली मुंबई. इस शहर का नाम आते ही बड़ी-बड़ी ऊंची इमारतें आंखों के सामने आ जाती हैं. लेकिन एक चीज़ और है जो मुंबई के नाम के साथ दिमाग में आती है और वो हैं इस शहर के झुग्गी-झोपड़ी या स्लम एरिया. स्लम के नाम से ही गन्दी, तंग गलियां, खुली नालियां, छोटे-छोटे घर और उनके आस-पास कूड़े का ढेर ऐसा ही नज़ारा आता है.

ngm

मगर आज हम आपको जिस ख़बर के बारे में बताने जा रहे हैं वो स्लम के बारे में आपके नज़रिये को बदलने का काम करेगी. जी हां मुंबई में एक स्लम एरिया ऐसा भी है, जिसको इटली के एक गांव Positano (पोजितानो) के समतुल्य माना जा रहा है.

Italy’s Colourful Village Positano

मुंबई का ये स्लम एरिया असल्फा स्लम के नाम से जाना जाता है और ये घाटकोपर इलाके में स्थित है. ये असल्फा स्लम इसलिए ख़ास है क्योंकि इसको अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल करके इतना रंगीन बना दिया गया है कि कोई भी इस देखने के बाद इसे स्लम कहेगा ही नहीं. इस स्लम की दीवारों को देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा और विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा कि क्या यह सच में एक स्लम है.

indiatimes

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमेशा से ये असल्फा स्लम ऐसा साफ़-सुथरा और रंगीन नहीं था, बल्कि झुग्गी-झोपड़ी वाली इस बस्ती के रंग-रूप को बदलने के पीछे ‘चल रंग दे’ नाम के एनजीओ का हाथ है. ये एनजीओ ऐसी बस्तियों के घरों की दीवारों को खूबसूरत रंगों से संवारने का काम करता है.

indiatimes

इस एनजीओ की हेड देदीप्य रेड्डी के मन में इस स्लम को दशा को बदलने का विचार आया. उन्होंने मुंबई मेट्रो और पेंट बनानेवाली कंपनी स्नोसेम के साथ इस नेक काम को करने का फ़ैसला किया. इसके बाद देदीप्य रेड्डी ने असल्फा बस्ती में रहने वाले लोगों से इस बारे में बात की और उसके बाद अपनी टीम के साथ मिलकर एक वेबसाइट बनाई. फिर वेबसाइट के ज़रिये बस्ती में इस काम को अंजाम देने के लिए वॉलेंटियर्स ढूंढने की शुरुआत कर दी. वॉलेंटियर्स के रूप में इस काम को करने के लिए सीनियर सिटिजन तक आगे आये और इन सबने मिलकर असल्फा बस्ती की सभी 175 दीवारों को अलग-अलग रंगों में रंग दिया.

indiatimes

गौरतलब है कि इस सराहनीय काम को करने के लिए 750 लोगों ने आर्थिक रूप से मदद की. इस बस्ती की सभी दीवारों को रंगने में लगभग 400 लीटर पेंट इस्तेमाल हुआ. लेकिन जब बस्ती की रंगाई-पुताई का काम पूरा हुआ, तो इसकी रंगत ही बदल चुकी थी. इसकी कलाकारी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इतना ही नहीं मेट्रो से आने-जाने वाले लोगों को भी इसने लुभाया. अब तो आलम ये है कि कई विदेशी टूरिस्ट भी यहां आकर फ़ोटो खिंचवाते और खींचते नज़र आ जाते हैं. इस स्लम को सुन्दर बनाने वाले लोगों ने यहां की दीवारों को सिर्फ़ रंगा ही नहीं, बल्कि दीवारों पर तरह-तरह की कलाकृतियां भी बनाई हैं.

एनजीओ ‘चल रंग दे’ की हेड देदीप्य रेड्डी ने बताया कि अब उनका अगला लक्ष्य बांद्रा के स्लम को खूबसूरत रंगों से सजाना है.