हर कोई ये मानता है की दुनिया में हर चीज़ प्यार की हकदार है, लेकिन उसी दुनिया के लोग ये भी मानते हैं, की वो प्यार उन्हीं को मिलेगा, जो उनके तय मानकों में फ़िट हो पाएंगे. लोगों की इसी सोच की वजह से ऐसे कई हैं, जिन्हें प्यार और सम्मान सिर्फ़ इसलिए नहीं मिलता, क्योंकि वो ‘नॉर्मल’ नहीं हैं.

लेकिन कहते हैं कि जिनको प्यार की तलाश होती है, उन्हें प्यार करने वाले भी मिल जाते हैं, जैसे माधुरी सरोड़े और जय शर्मा. इनका प्यार भी किसी आम कपल की तरह है, लड़ते भी हम जैसे ही हैं, तो क्या इस कपल में किसी एक के ट्रांसजेंडर होने से दोनों के प्यार की कीमत नहीं रह जाएगी?

 

फ़ोटोग्राफ़र अनु पटनायक ने दुनिया को प्यार का ये रूप दिखाने की सोची. उन्होंने कुछ समय माधुरी और जय के साथ बिताया और इस ख़ूबसूरत कपल की ज़िन्दगी के कुछ इमोशंस अपने कैमरे में कैद कर लिए.

1. क्या आपको इनके प्यार में कोई कमी दिखती है?

 

2. जय ने माधुरी से शादी भी हिन्दू रीति-रिवाज से की थी और किसी से कुछ भी नहीं छुपाया.

 

 

3. ऐसा कपल, जिसने सब मुसीबतों का सामना करते हुए एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा.

 

4. माधुरी अपने मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ‘ट्रांसजेंडर’ के रूप में अप्लाई करेगी.

 

 

5. पिछले साल दिसंबर में शादी करने वाले जय-माधुरी ने दुनिया को असली प्यार की ताक़त दिखा दी.

 

6. माधुरी बाकी सभी Transgenders के लिए एक मिसाल बन कर जाना चाहती है. ताकि उन्हें अपनी पहचान को लेकर कभी शर्मिंदा न होना पड़े.

 

7. जय ने माधुरी को पहले प्रोपोज़ किया था, उसे समाज की सोच की परवाह तब भी नहीं थी, अब भी नहीं है.

 

8. प्यार को प्यार ही रहने दो, उसे कोई नाम न दो.

 

सच में ख़ूबसूरत है इनकी कहानी!