इंसान के अन्दर सबसे बड़ी कमी ये होती है कि वो अपनी सेहत को ले कर अकसर लापरवाह रहते हैं. बीमार होने के बाद दवाई और परहेज़ का बिलकुल भी ख़्याल नहीं रखते. ऐसे लोगों को इस बीमार बंदरिया से सीख लेने की ज़रूरत है. ये बंदरिया इतनी समझदार है कि इसे डॉक्टर की भी ज़रूरत नहीं पड़ी. इसने ख़ुद ही ग्लूकोस की बोतल उठाई और पीने लगी. इस वीडियो से पता चलता है कि बंदरों और इंसानों के डीएनए में थोड़ा-सा फ़र्क होने के बावजूद बंदर कितने समझदार हैं और उन्हें अपनी सेहत की कितनी फ़िक्र है. 

आप भी देखिए उस बंदरिया की अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता:

Video Source: EenaduIndia

Representational  Feature Image Source: HariomMeena