वो तस्वीरें जो आपकी आंखों का देखा हुआ भी झुठला दें, उन्हें Optical Illusions कहते हैं. इस तरह की तस्वीरों में हमें वो चीज़ें दिखती हैं, जो असल में होती नहीं हैं. हालांकि इन तस्वीरों को देखने का फ़ायदा बहुत है. ऐसी तस्वीरें देखने से दिमाग और आंखों का संतुलन बढ़ता है. साथ ही कुछ Optical Illusions की मदद से हम किसी इंसान का दिमाग़ किस तरह से काम करता है, ये भी पता लगा सकते हैं.
दिमाग़ी कसरत के अलावा भी बात करें तो इस तरह की तस्वीरें देखना मज़ेदार लगता है. ये Photos हमें सोच में डाल देती हैं कि आख़िर तस्वीर में गड़बड़ क्या है.
चलिए करते हैं आपके दिमाग़ की बत्ती गुल और देखते हैं ये मज़ेदार Optical Illusions:
1. शहर में हो गया विशालकाय कीड़े का हमला?
शीशे में बैठा कीड़ा ऐसा लग रहा है मानो पीछे वाली बिल्डिंग से चिपक के खड़ा हो.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2022/02/61fe11ab440a410001803e93_4612ff8e-1015-4ab7-b5e4-c39fc0ca30e5.jpg)
2. लगता है इस खिलाड़ी का हाथ टूट गया हो
पहली नज़र ने इस तस्वीर को देखने में ऐसा लगेगा कि मानो 34 नंबर जर्सी पहने खिलाड़ी का हाथ टूट गया हो मगर असल में वो पीछे वाले खिलाड़ी का हाथ है
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2022/02/61fe11ab440a410001803e93_ff93fc03-caed-4b9c-b1aa-5bbf7c3f4c3e.jpg)
ये भी पढ़ें: Optical Illusion की ये 15 तस्वीरें, दिमाग़ को झटका और हंसी का तड़का दोनों देंगी
3. जादू जैसा लगेगा
ये दो आकृतियां एक ही दिशा में एक ही रफ़्तार से लगातार घूम रही हैं लेकिन आपका दिमाग़ इस बात को आसानी से नहीं मानेगा.
4. चलती फिरती तस्वीर
आप जैसे ही अपनी स्क्रीन को हिलाएंगे, आपको लगेगा कि नीचे वाली तस्वीर में कुछ हलचल हुई है.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2022/02/61fe11ab440a410001803e93_10266d96-313b-41ac-9cdb-9f51b0a7abf7.jpg)
5. आसमान में तैरता बल्ब
इस तस्वीर में अंदर लगे लाइट बल्ब की तस्वीर बाहर के नज़ारे के साथ मिल गयी है और ऐसा लग रहा है मानो बल्ब आसमन में तैर रहा हो.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2022/02/61fe11ab440a410001803e93_f556dae8-8477-4080-9a28-c580704517d7.jpg)
6. अरे ये तो बड़ा ख़तरनाक है… ओह्ह….नहीं….
इस वीडियो में एक लड़की तेज़ रफ़्तार में चलती कार से बड़ी आसानी से उतर जाती है. उसके बाद दिमाग़ आपके साथ क्या खेल करता है, उसके लिए आप वीडियो देखिये वरना सारा मज़ा किरकिरा हो जाएगा.
7. इतना बड़ा आदमी?
आम लोगों के बीच में इतना विशालकाय इंसान कहां से आ गया? दरअसल ये इंसान बड़ा नहीं है, बल्कि रस्सी पर चल रहा है. ध्यान से देखिये, आप भी समझ जाएंगे.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2022/02/61fe11ab440a410001803e93_838d1cac-593a-4499-9c03-1313f23ab65d.jpg)
8. कोई टोपी लगा के खड़ा है?
एक नज़र में इस तस्वीर को देखकर लगता है मानो कोई इंसान टोपी लगाकर खड़ा है मगर आप ठीक से देखेंगे तो पायेंगे कि ये तो गर्दन है और किसी ने मास्क लगा रखा है.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2022/02/61fe11ab440a410001803e93_e0e83051-2721-4fd9-a407-b89d08bdea61.jpg)
9. दो खम्बों में रखी नाव
इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है मानो किसी ने खम्बों में पानी वाली नाव रख दी हो, है ना? मगर ऐसा नहीं हैं, ये नाव पीछे है मगर कैमरे के एंगल ने तस्वीर को 100 गुना दिलचस्प बना दिया.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2022/02/61fe11ab440a410001803e93_f2050cb9-7672-4311-941f-4d411d90b171.jpg)
10. आर-पार देखे जाने वाला सिक्का
इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है मानो इस सिक्के से आर-पार देखा जा सकता है, मगर सच्चाई ये है कि सिक्के में सामने दिख रही अंगूठी की परछाई है.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2022/02/61fe11ab440a410001803e93_9cfbfdd4-b2ca-40ca-a7b1-92413e3f9fc8.jpg)
11. बकरी के बच्चे के दो सर?
इस तस्वीर को देखने में ऐसा लग रहा है मानो इन बकरी के बच्चों के दो सर हैं. इस तस्वीर में लाइट ने अपना कमाल दिखाया है. बकरी के दोनों बच्चे अलग-अलग हैं.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2022/02/61fe11ab440a410001803e93_f318dc9a-ae07-4f63-a0b7-09c0bb700a03.jpg)
12. इस बेड में सोना चाहोगे?
इस बेड में किसी ने ऐसी बेडशीट बिछा दी है कि लगता है मानो इसमें बैठते ही हम किसी गहरी खाई में गिर जाएंगे.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2022/02/61fe11ab440a410001803e93_dc31d4ea-1eb9-47d2-8a2b-9adb332c464f.jpg)
13. घूमते छल्ले
इस वीडियो में दिख रहे छल्लों को देखिये, ऐसा लगेगा मानो ये तेज़ी से इधर उधर घूम रहे हों. अगर हम कहें कि ये छल्ले अपनी जगह पर रुके हैं तो आप मानेंगे? नहीं ना? लेकिन यही सच है. ये Rings एक ही जगह पर हैं.
14. किसका पैर कहां है?
इस तस्वीर को देखिये, दो लोग गले मिल रहे हैं. अब इनके पैरों को देखिये, आप चक्कर खा जाएंगे.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2022/02/61fe11ab440a410001803e93_3a07e4ef-734c-46fb-8b14-e4bcbcda0ddc.jpg)
ये भी पढ़ें: इन 16 तस्वीरों को देख कर अपनी आंख को दोष न दीजिएगा, Optical Illusion की कलाकारी ही कुछ ऐसी है
है न मज़ेदार ये Optical Illusions?