हम जिस देश, जिस समाज में रहते हैं, वहां रिज़ल्ट और डिग्री सबसे ज़्यादा महत्व रखते हैं. कितना भी पैसा कमा लो लेकिन अगर पड़ोस वाले के लड़के की सरकारी नौकरी है तो तुम्हारी प्राइवेट नौकरी के 20 लाख सालाना भी कम हैं. और पूरी ज़िदंगी तुम्हें इस बात का हरज़ाना भरना होगा. इतना ही नहीं, अगर कहीं रिज़ल्ट में मार्क्स कम आ गए तो रिज़ल्ट ऐसे बक्से में छिपाया जाता है, कि ढूंढे नहीं मिलता. और अपने बच्चे को भी मार्क्स बताने से सख़्त मना कर दिया जाता है.

इन सबसे अलग, कुछ ऐसे होनहार छात्र हैं, जिन्हें इस बात से फ़र्क़ नहीं पड़ता कि उनके मार्क्स एवरेज हैं, वो चीख-चीख कर सबको बता रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: ‘छात्रों को पढ़ाई करनी चाहिए, आंदोलन नहीं’, ऐसी सोच वाले पढ़ें इन 9 छात्र आंदोलनों के बारे में

1. इतना परफ़ेक्ट हाथ की हथेली में लिख सकते हो?

buzzly

2. पासिंग मार्क्स में बैनर छपवा दिये

dailymoss

ये भी पढ़ें: दुनिया के इन स्कूलों के 8 Weird Rules सुनने के बाद शुक्र मनाओगे तुम भारतीय स्टूडेंट हो

3. शादी करने आया है इंटरव्यू देने 

dailymoss

4. 35 नम्बर से प्यार है इसे

postoast

5. किसको-किसको जाना है?

postoast

6. जो चल जाए वो बन जाना

googleusercontent

7. नाप-तोल के पढ़ाई की थी

dailymoss

8. इतनी डिग्री डॉक्टर के साथ-साथ और क्या बनना है?

timesofindia

9. भविष्य अंधकार में है या उजाले में?

blogspot

तो अब रिज़ल्ट कुछ भी हो शर्माना और घबराना नहीं.