Airplane Village In America Interesting Story: दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं, जहां लोगों को घोड़े पर सवारी करते देखा है, गाड़ियां और मोटरसाइकिल तो बहुत कॉमन है. लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह भी है, जहां हर एक घर के बाहर हवाई जहाज खड़ा मिलेगा. हैरानी की बात तो ये है कि इस गांव के लोग परिवार के साथ खाना खाने या ऑफ़िस भी हवाई जहाज से जाते हैं. चलिए इस अनोखे गांव के बारे में जानते हैं-

ये भी पढ़ें- कहानी ‘बैलगाड़ी’ चलाने वाले उस कैप्टन की, जिसने भारत को दी थी सबसे सस्ती एयरलाइंस की सौगात

एयरप्लेन वाले गांव की दिलचस्प कहानी (Airplane Village In America)-

ये गांव कैलिफ़ोर्निया में स्थित है

शहरों में अनगिनत गेराज और गाड़ियां देखना बहुत ही आम बात है. लेकिन सोचिए अगर आप ऐसी किसी जगह जाएं, जहां आपको एयरप्लेन और उन्हें खड़ा करने के लिए हैंगर दिखे? जी हां, सब कुछ मुमकिन है. क्योंकि ये गांव कैलिफ़ोर्निया में स्थित है. जिसका नाम ‘Cameron Air Park’ है. यहां के हर घर के बाहर आपको हवाई जहाज खड़ा मिलेगा.

Entertales
Insider

इस गांव की सड़कों को भी रनवे की तरह डिज़ाइन किया गया है

boingboing

इस गांव की स्ट्रीट को भी इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है कि पायलट आराम से हवाई जहाज उड़ा सकता है. साथ ही इन चौड़ी सड़कों पर एयरप्लेन के साथ-साथ गाड़ियां भी चला सकते हैं. हर सड़क पर Street Sign और लेटर बॉक्स को थोड़ा नीचे की तरफ बनाया गया ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो.

ये भी पढ़ें- भारत की 5 सबसे पुरानी Airlines, कुछ हुईं कंगाल तो कुछ आज भी आसमान में भर रही हैं उड़ान

Core77
Entertales

दरअसल द्वितीय विश्व युद्ध के बाद, कई हवाई क्षेत्रों को बिना किसी मेंटेनेंस के छोड़ दिया गया था. जिसके बाद विमानन अथॉरिटी ने उन्हें Residential Airparks बना दिया और फिर वहां रिटायर्ड पायलट रहने लगे. यहां 1939 में कुल 34 हज़ार पायलट थे, लेकिन 1946 में बढ़कर कुल 4 लाख पायलट हो गए. 1963 में बने इस गांव में लगभग 124 घर है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये एक फ्लाइंग कम्युनिटी है. जहां सब पायलट है.

News18
Youtube

यहां लोग अपने परिवार के साथ मौज मस्ती या खाना खाने भी प्लेन में ही जाते हैं.