‘चीता है तो पीता है.’ ये टैगलाइन कुछ बियर लवर्स पर एकदम मुफ़ीद बैठती है. बियर के शौक़ीन दुनियाभर में हैं. कुछ 2-3 बोतल पीकर झूम बराबर झूम हो जाते हैं, मगर कुछ 10-12 बोतलों से नीचे हिलने का नाम नहीं लेते. दुनिया ऐसे प्राणियों को टैंकर बुलाती है.

ये भी पढ़ें: एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती है बीयर, जानिए एक्सरसाइज़ के बाद इसे पीने के ये 5 फ़ायदे
मगर आपसे कहा जाए कि एक बार में 100 से ज़्यादा Beer की बोतलें गटक जाइए तो? सुनकर ही दिमाग़ भन्ना गया होगा. लेकिन दिलचस्प बात यही है कि ऐसा हो चुका है. Beer को लेकर कई ऐसे रिकॉर्ड्स (Records) बने हुए हैं, जिनके बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
1. दांत से बियर के ढक्कन खोलने का रिकॉर्ड

2. सबसे ज़्यादा बियर मग हाथ में बैलेंस करने का रिकॉर्ड

3. एक बार में सबसे ज़्यादा Beer पीने का रिकॉर्ड

ये रिकॉर्ड किसी और के नाम नहीं, बल्कि WWE के रेसलर Andre the giant के नाम है. उन्होंंने महज़ 6 घंटे में 119 Beer की बोतलें गटक ली थीं. वैसे अगर आपकी हाइट 7 फ़ुट 4 इंच और वज़न क़रीब 240 किलो हो, तो ऐसा रिकॉर्ड बना ही सकते हो.
4. सबसे तेज़ Beer पीने का रिकॉर्ड

5. Chainsaw से सबसे ज़्यादा बियर बोतल खोलने का रिकॉर्ड

ओपनर से तो Beer की बोतल हर कोई खोल लेता है, मगर रिकॉर्ड बनाने के लिए कुछ एक्स्ट्रा कलाकारी की ज़रूरत पड़ती है. अब फ़िनलैंड के Janne Mustonen को ही ले लीजिए, जिन्होंने Chainsaw के ज़रिए एक मिनट में 27 बोतलें खोल दीं. उन्होंने ये रिकॉर्ड सितंबर 2019 में बनाया था.
6. सबसे ज़्यादा Beer की बोतलें सिर पर बैलेंस करने का रिकॉर्ड

7. Beer पीकर सबसे ज़्यादा दौड़ने का रिकॉर्ड

ये रिकॉर्ड भी बना है. Beer Mile एक प्रतियोगिता है, जिसमें रनर को हर लैप के बाद Beer पीनी होती है. जो ज़्यादा लैप कम समय में लगाता है, वो जीतता है. कनाडाई धावक कोरी बेलेमोर के नाम जो रिकॉर्ड है, उन्होंने चार Beer पीकर ट्रैक के चारों लैप महज़ 4 मिनट 28 सेकंड में पूरे किए थे.
वैसे Beer को लेकर आपको कोई रिकॉर्ड बनाना हो, तो वो क्या होगा?