मेडिकल की दुनिया भी अजीबो-ग़रीब बीमारियों से भरी पड़ी है. इसमें सबसे ज़्यादा हैरान कर देने वाले होते हैं डिसऑर्डर, जो व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता व उसके व्यवहार को बुरी तरह प्रभावित करते हैं. जैसे Multiple Personality Disorder, जिसमें एक व्यक्ति दो या उससे अधिक व्यक्तियों की तरह व्यवहार करता है, लेकिन उस व्यक्ति को पता ही नहीं चल पाता कि उसके अंदर चल क्या रहा है. वैसे इस लेख में हम आपको एक ऐसे डिसऑर्डर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें व्यक्ति ख़ुद को गाय समझने लगता है. हो सकता है कि कई लोगों को ये मज़ाक़ लगे, लेकिन ये हक़ीक़त है. आइये, विस्तारपूर्वक जानते हैं इस डिसऑर्डर के बारे में.
बोनथ्रोपी (Boanthropy)
जिस डिसऑर्डर के बारे में हम बात कर रहे हैं उसे बोनथ्रोपी (Boanthropy) के नाम से जाना जाता है. दरअसल, ये एक Psychological Disorder है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति गाय या बैल की तरह व्यवहार करने लगता है. जानकार हैरानी होगी कि इस डिसऑर्डर से पीड़ित व्यक्ति गाय की तरह घास भी चरने लगता है.
एक दुर्लभ डिसऑर्डर
ये एक दुर्लभ विकार है और इसके मामले बहुत की कम देखे गए हैं. लेकिन, अगर आपको ऐसा कोई व्यक्ति दिखाई दे, जो गाय की तरह बर्ताव कर रहा है, तो तुरंत उसके परिवार वालों से संपर्क करें और इस डिसऑर्डर के बारे में बताएं.
इस विकार में पीड़ित और क्या-क्या करता है?
ये विकार व्यक्ति को गाय बनने पर मजबूर करने लगता है. इस विकार से गंभीर रूप से पीड़ित व्यक्ति गाय की तरह चार पैरों पर चलने लगता है. उसके खाने की चीज़ें बदल जाती है यानी वो गाय की तरह घास खाना पसंद करने लगता है. वो गाय की तरह जुगाली करने लगता है और झुंड में भोजन करना पसंद करता है जैसा गाय करती हैं. यहां तक कि वो गाय की तरह रंभाता भी है.
बोनथ्रोपी का अब तक का सबसे ख़तरनाक मामला
अब तक का सबसे ख़तरनाक बोनथ्रोपी का मामला राजा Nebuchadnezzar से जुड़ा है. Nebuchadnezzar नव-बेबीलोनियन साम्राज्य के राजा थे. माना जाता है कि वो राजा गाय की तरह बर्ताव करने लग गया था और घास चरता था. इस बात की जानकारी ‘Book of Daniel’ में मिलती है.
बोनथ्रोपी का कारण
बोनथ्रोपी होने के सटीक कारण के विषय में ज़्यादा जानकारी तो नहीं मिलती है लेकिन माना जाता है कि अगर व्यक्ति Delusional state यानी भ्रम की अवस्था में है, तो बोनथ्रोपी होने का जोखिम बढ़ सकता है. वहीं, ये अवस्था Hypnotism (सम्मोहन) व Auto-Suggestion (एक प्रकार की मनोवैज्ञानिक तकनीक) के ज़रिए आ सकती है. इसके अलावा, सपने भी काफ़ी हद तक इसके लिए ज़िम्मेदार हो सकते हैं.
बोनथ्रोपी का इलाज
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि इसके कारण भी स्पष्ट नहीं है. इसलिए, इसके इलाज के विषय में भी सटीक जानकारी उपलब्ध नही हैं. चूंकि ये एक Psychological Disorder है, इसलिए इस विषय में मनोचिकित्सक से बात की जा सकती है.