Richest Men in The World: पिछले दिनों ख़बर आयी थी कि यूपी यूपी के विजय रस्तोगी नाम के एक सब्ज़ीवाले को इनकम टैक्स (Income Tax) का नोटिस मिला है. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक़, इस शख़्स के अकाउंट में 172 करोड़ रुपये हैं, जिस पर टैक्स नहीं भरा गया है. आपने इससे पहले भी ऐसी कई ख़बरें पढ़ी होंगी कि फ़लाने शख़्स के अकाउंट में ग़लती से 500 करोड़ रुपये या 100 करोड़ ट्रांसफ़र हुये हैं. ऐसी ग़लतियां केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई अन्य देशों में भी होती हैं.
इसे भी पढ़िए: ये राजा इतना अमीर है कि इसके आगे, दुनिया का सबसे अमीर शख़्स Jeff Bezos भी ख़ुद को ग़रीब महसूस करेगा
अगर आपसे दुनिया के सबसे अमीर शख़्स का नाम पूछा जाये तो झट से जवाब होगा Elon Musk. फ़िलहाल तो Bernard Arnault दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, लेकिन एक शख़्स ऐसा भी रहा है, जिसे अब तक का दुनिया का सबसे अमीर शख़्स होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. वो भी मेहनत से नहीं, बल्कि अपनी किस्मत से.
बना दुनिया का सबसे अमीर शख़्स
बात साल 2013 की है. अमेरिका के रहने वाले 56 वर्षीय क्रिस रेनॉल्ड्स (Chris Reynolds) के अकाउंट में किसी अज्ञांत अकाउंट से Paypal के ज़रिए इतने पैसे ट्रांसफ़र हुये कि वो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये. ये अमाउंट 92,233,720,368,547,800 अमेरिकी डॉलर थी. अगर इसे भारतीय रुपयों में बदला जाए तो 7,54,60,73,29,67,88,32,000 अरब रुपये होते हैं. इसके लिए Paypal ने उस वक़्त इस ‘असुविधा’ के लिए क्रिस रेनॉल्ड्स से माफ़ी भी मांगी थी.
क्रिस रेनॉल्ड्स (Chris Reynolds) इस तरह से दुनिया के सबसे अमीर शख़्स बने थे. लेकिन वो कुछ ही मिनटों के लिए दुनिया के सबसे अमीर शख़्स रहे. इसके बाद बैंक ने जल्द ही उनके अकाउंट में आया ये पैसा वापस ले लिया. इस दौरान ख़ास बात ये रही कि आज तक पूरी दुनिया में किसी भी शख़्स के अकाउंट में इतनी बड़ी रकम देखने को नहीं मिली है.
CNN को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में 56 वर्षीय क्रिस रेनॉल्ड्स ने बताया कि, एक पल के लिए तो लगा वो सब वास्तविक है. लेकिन दूसरे ही पल लगा कि ये पैसा मेरा नहीं हैं. इसलिए मैं उस वक़्त इसका आनंद नहीं लेना चाहता था. मैंने Paypal से अधिकतम कमाई 1000 डॉलर की थी, लेकिन ये कुछ अलग ही था.