भारत में अगर तापमान 45 डिग्री पर पहुंंच जाता है, तो लोगों के हलक का पानी तक सूखने लगता है. मगर सोचिए, एक वीरान सूखे रेगिस्तान में क्या हालत होगी, जब तापमान 45 नहीं, बल्क़ि 55 डिग्री के पार पहुंच जाए. जी हां, सोचकर भी हालत ख़राब हो जाती है, मगर धरती पर ऐसी जगह वाक़ई मौजूद है, जहां लोग इस ख़तरनाक गर्मी में रहते हैं. इसे दुनिया ‘मौत की घाटी’ (Death Valley) बुलाती है. 

mensjournal

Death Valley

ये डेथ वैली अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया स्थित है. डेथ वैली में फर्नेस क्रीक एरिया सबसे ज़्यादा गर्म माना जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, यहां 1913 में सबसे गर्म तापमान रिकॉर्ड किया गया था, जो था 56.7 डिग्री सेल्सियस! वहीं, अगस्त 2020 में, डेथ वैली में 54 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ था.

ऐसे में आइये जानते हैं कि दुनिया की सबसे गर्म जगह पर रहना कैसा होता है और इसका नाम आख़िर मौत की घाटी क्यों पड़ा. साथ ही, यहां के पत्थरों के रहस्य के बारे में आज आपको बताएंगे.

bbc

पसीना तक भाप बन जाता है

डेथ वैली (Death Valley) में शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी पड़ती है. यहां 55 डिग्री तापमान पहुंचना आम बात है. यही वजह है कि यहां जगह-जगह तापमान बताने वाले बोर्ड लगे हैं. कई जगहों पर चेतावनी के साइन भी लगे हैं. जिसमें लिखा हुआ है कि सुबह 10 बजे के बाद मैदानी इलाके में निकलने से बचें.

hearstapps

कैलिफ़ोर्निया में डेथ वैली नेशनल पार्क में काम करने वाले Brandi Stewart कहती हैं, ‘लगता है जैसे अपना सब्र खो दूंगी. जब आप बाहर निकलते हैं तो गर्मी से बाल सूख जाते हैं. यहां आप पसीना महसूस तक नहीं कर पाते, क्योंकि, वो निकलते ही भाप बन कर उड़ जाता है.’

Brandi कहती हैं कि आप इसे अपने कपड़ों पर महसूस कर सकते हैं, लेकिन वास्तव में आपको अपनी त्वचा पर पसीना फ़ील नहीं होता, क्योंकि तुरंत सूख जाता है.

क्यों कहते हैं इसे मौत की घाटी?

ये जगह सोने-चांदी की खदानों के लिए फ़ेमस थी. लोग यहां इनकी खोज के लिए आते थे. मगर यहां तापमान ज़्यादा था पानी का दूर-दूर तक नामोनिशान नहीं था. 500 मिलीमीटर से भी कम इस इलाके में बारिश होती थी. कहते हैं 19वीं शताब्दी में यहां एक ग्रुप खो गया था. 

mytravelscrapbook

हालांकि, उनमें सिर्फ़ एक ही मौत हुई थी, मगर हर किसी को लगा था कि वो यहां से ज़िंदा नहीं निकलेंगे. नेशनल पार्क सर्विस के अनुसार, उनके दो युवकों विलियम लुईस मैनली और जॉन रोजर्स ने सबकी जान बचाई थी. जब सभी यहां बच निकले तो एक शख़्स ने जाते-जाते कहा, ‘गुडबॉय, डेथ वैली.’ बस उसकी वक़्त से इस जगह का ये नाम पड़ गया.

पत्थरों के खिसकने का रहस्य

nationalparks

डेथ वैली (Death Valley) में पत्थर खिसकने की भी रहस्यमयी घटना होती है. करीब 320 किलो तक के वजन वाले पत्थर अपने आप खिसकते हुए एक से दूसरी जगह पहुंचते हैं. जबकि यहां कोई एक्सट्रा गुरुत्वाकर्षण बल भी काम नहीं करता. लंबे वक़्त तक सेलिंग स्टोंस की ये मिस्ट्री वैज्ञानिकों के लिए पहेली बनी रही. हालांकि, किसी व्यक्तिगत रूप से इन्हें आगे बढ़ते हुए नहीं देखा है, फिर भी पत्थरों के छोटे निशान बताते हैं कि उनकी जगह परिवर्तित हुई है.

ये भी पढ़ें: दुनिया की एकलौती ज़मीन जिस पर कोई भी देश अपना दावा नहीं करना चाहता, मगर क्यों?

हालांकि, वैज्ञानिकों ने रिसर्च में सामने आया कि यहां 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती हैं. रात को जमने वाली बर्फ और सतह के ऊपर गीली मिट्टी की पतली परत, ये सब मिलकर पत्थरों को गतिमान करते होंगे. 2014 में, वैज्ञानिक पहली बार टाइम-लैप्स फोटोग्राफी का इस्तेमाल कर इस घटना को कैप्चर भी कर सके.