Delhi Street Vendor Selling Maggi For Rs 400: मैगी हम सबका ऑल टाइम पसंदीदा खाना है. हॉस्टल या फिर घर में बोरिंग खाने से छुटकारा पाना हो, मैगी हम सबका पसंदीदा खाना है. आपने इंटरनेट पर मैगी के साथ बहुत से अटपटे एक्सपेरिमेंट्स होते देखे होंगे, कभी कोई मैगी आइसक्रीम बना देता है, तो कोई मैगी शेक बना देता है. लेकिन दिल्ली के स्ट्रीट पर एक ऐसी मैगी मिल रही है, जिसका दाम 400 रुपये है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं, क्या ख़ासियत है, उस मैगी में-

ये भी पढ़ें: Overpriced Things: देखें इन कंपनियों की 8 Overpriced चीज़ें, जो Brand के नाम पर बनाती हैं पप्पू

दिल्ली में बिक रही 400 की मैगी में क्या ख़ास है (Delhi Street Vendor Selling Maggi For Rs 400)

ये भी पढ़ें: 1 लाख की खटिया, 5 हज़ार का तवा… इस वेबसाइट के सामान का दाम देखकर सिर पकड़ लेंगे आप

इस स्पेशल एडिशन में, मैगी के साथ कुछ बहुत ही अलग होने वाला है. जिसकी वजह से इसका दाम 400 रूपये है. दरअसल, इस आदमी के दुकान का नाम ‘बंटी मीट वाला’ है. जिसने एक नई डिश का इन्वेंशन किया है, जिसका नाम है ‘ बकरे की नखरे’ वाली मैगी. जिसमें वो मैगी में सब्ज़ियों के साथ मसाला और मटन के बड़े पीस डालकर पेश करता है. देखिए वीडियो-

कुछ लोगों को ये डिश बहुत पसंद आई और कुछ लोगों ने कहा कि “इसको देखकर तो किसी भी इंसान को उलटी आ जाए”. इस वीडियो पर अबतक 3 मिलियन से भी ज़्यादा व्यूज़ आ चुके हैं.

https://www.instagram.com/reel/CtTPt-GLXWp/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2b4589e7-d65d-43b2-943c-c50a9576afa9

लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. दखिए ज़रा-

इस मैगी को आप खाना पसंद करेंगे?