मसलन, इन लोगों को ही ले लीजिए. इन्हें कुदरत ने कुछ बेहद ख़ास तोहफ़ों से नवाज़ा है, जिसके चलते ये लोग बाकी दुनिया से अलग नज़र आते हैं.
1. इस लड़की की आधी पलकें सफ़ेद हैं.
2. इस शख़्स के ख़िलाफ़ सुबूत जुटाना बड़ा मुश्किल है, क्योंकि इसके फिंगर प्रिंट ही नही हैं.
3. ज्योतिष भी इसका भविष्य नहीं बता सकते. हाथ पर सिर्फ़ एक ही लकीर है.
4. ब्लैक एंड वाइट बाल.
5. ऐसा लगता है, जैसे इसके दो नाभि हैं.
6. 21 साल की उम्र में भी इसके दूध के दांत नहीं टूटे.
7. एक ही उंगली पर निकलता दूसरा नाख़ून.
8. दोनों अंगूठे एक-दूसरे से अलग.
9. इसने बाल कलर नहीं किए, नैचुरली ऐसे हैं.
10. इसकी उंगली से करंट निकलता है.
11. इस शख़्स के मुंह में एक्सट्रा दांतों का जमावड़ा है.
12. इस शख़्स के दोनों हाथों का आकार अलग-अलग है.
ये भी पढ़ें: ये 18 अनोखे जानवर प्रकृति ने हमसे छिपाकर रखे थे, किसी चिड़ियाघर में नहीं देखने को मिलेंगे
कुदरत के खेल भी अजीबो-ग़रीब होते हैं.ं