गुरुत्वाकर्षण बल (Gravitational Force) तो जानते ही होंगे कि कोई भी चीज़ जितनी तेज़ी से ऊपर जाती है उतनी ही तेज़ी से नीचे आती है. जैसे हम जब गेंद को ऊफर की तरफ़ फ़ेकते हैं तो वो ज़मीन पर आकर गिर जाती है ये सब Gravity के कारण होता है. कुदरत की बनाई इस दुनिया में सब कुछ इसी पर निर्भर है, लेकिन इसी दुनिया में एक जगह ऐसी है जहां गुरुत्वाकर्षण काम ही नहीं करता है और यहां पर कोई भी चीज़ ज़मीन पर नहीं गिरती हवा में उड़ती रहती है.

minutemediacdn

ये भी पढ़ें: The Devil’s Kettle: अमेरिका के इस रहस्यमयी झरने के छोटे से छेद में समा जाती है पूरी नदी

ऐसा विचित्र नज़ारा अमेरिका के हूवर डैम (Hoover Dam) में देखने को मिलता है, जो अमेरिका के नेवादा (Nevada) और एरिज़ोना (Arizona) की सीमा पर बना है. दरअसल, इस डैम की बनवाट के कारण यहां ग्रेविटी का असर नहीं होता है और कोई भी चीज़ ज़मीन पर गिरने की बजाय हवा में उड़ती नज़र आती है.

britannica

ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का आख़िरी छोर, जहां अकेले जाने और ड्राइव करने दोनों की है सख़्त मनाही

इस डैम के बारे में वैज्ञानिकों कहना है, 

hearstapps
हूवर डैम की बनावट के धनुष के आकार की है जिसकी वजह से कोई भी चीज़ यहां ऊपर की तरफ़ उछालने पर बांध की दीवार से टकराकर हवा में उड़ने लगती है. इस वजह से डैम का नज़ारा किसी फ़िल्म जैसा लगता है.

डैम को 90 साल हो चुके हैं

britannica

हूवर डैम को बने हुए 90 साल हो चुके हैं और इसे हज़ारों श्रमिकों ने मिलकर बनाया था, जिसमें से निर्माण के समय ही 100 श्रमिक मर गए थे. इसकी ऊंचाई 726 फ़ीट और बेस की मोटाई 660 फ़ीट है, जो फ़ुटबॉल के दो मैदानों के बराबर है. 90 साल से निरंतर सक्रिय ये बांध अमेरिका के सबसे बड़े हाइड्रोइलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशंस में से एक है.

s-nbcnews

आपको बता दें, हूवर डैम को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति फ़्रैंकलिन डी. रूज़वेल्ट (Franklin D. Roosevelt) ने 30 सितंबर, 1935 को राष्ट्र को सौंप दिया था. इसका नाम अमेरिका के 31वें राष्ट्रपति हर्बर्ट हूवर के नाम पर रखा गया था. इस डैम की बनावट ही इसकी ख़ासियत भी है और चर्चा का विषय भी.

Source Link