Rare Apple-Made Sneakers: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी है Apple. ये वर्ल्ड के बेस्ट फ़ोन यानी iPhone, लैपटॉप्स और टैबलेट्स बनाती है. इसकी टेक्नोलॉजी ऐसी है कि आज तक इसके प्रतियोगी उसके आस-पास भी नहीं पहुंच पाए हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं Apple ने एक बार स्नीकर्स (जूते) भी बनाए थे. ये 80 के दशक की बात है जब एप्पल के ये ख़ास जूते सिर्फ़ उसके कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध थे. आम आदमी के लिए इसे मार्केट में नहीं उतारा गया था. (Apple Shoes Photo)

Apple
The US Sun

इस रेयर स्नीकर को अब आप अपना बना सकते हैं. बहुत जल्द ही Apple इसकी नीलामी करने जा रही है. जिसकी शुरुआती क़ीमत क़रीब 42 लाख रुपये होगी. (Apple Shoes Price)

ये भी पढ़ें: Apple Store के स्टॉफ़ की सैलरी जान आपका मन अपनी जॉब छोड़ यहां काम करने को करेगा

क्या ख़ास है इस जूते में?

Rare Apple-Made Sneakers
StockX

Apple के ये Sneakers बहुत ही स्पेशल हैं. व्हाइट कलर के इन जूतों के अपर और जीभ पर एप्पल का लोगो बना है रेनबो कलर वाला. चूंकि ये पब्लिक तक कभी नहीं पहुंचा इसलिए ये और भी ख़ास हो जाता है.

Apple-Made Sneakers

इस जूते की ख़ासियत ये भी है कि इसे Apple ने ख़ुद नहीं बनाया था. इन स्पेशल एडिशन जूतों को बनाने के लिए उन्होंने Omega Sports के साथ पार्टनरशिप की थी. उस ज़माने में कंपनी स्पेशल एडिशन वाली वस्तुएं बनाने के लिए अपना नाम दूसरी कंपनियों को उधार देती थी. जैसे Honda, Braun आदि.

Rare Apple-Made Sneakers
HuffPost

Apple के  फ़र्स्ट जनरेशन वाला आईफ़ोन क़रीब 63 लाख का बिकता है और इसे ख़रीदने वालों की भी कमी नहीं है. इसलिए ये भी कहना ग़लत न होगा कि इन रेयर जूतों को पाने के लिए लोगों के बीच होड़ मचेगी. 

Apple Sneakers
instagram

नीलामी करने वाली संस्था Sotheby’s के अनुसार, इनकी शुरुआती क़ीमत $50,000 मतलब लगभ 42 लाख रुपये होगी. उन्हें ये भी उम्मीद है कि इन जूतों के कदरदान इससे बढ़कर भी बोली लगाएंगे. 

ख़ैर हम तो नहीं पर हां, अडाणी-अंबानी जैसे अरबपति ज़रूर इन जूतों को अपना बनाना चाहेंगे.