(Unique Body Photos)”क्षिति जल पावक गगन समीरा, पंच तत्व से बना शरीरा”, इसका मतलब है- इंसान का शरीर 5 तत्वों- मिट्टी, वायु, आकाश, अग्नि और जल से बना है. साथ ही साथ आपने ये भी सुना होगा कि, पूरा ब्रह्मांड हमारे शरीर में समाया है. प्रकृति से जुड़ी कुछ चीज़े इस बात का पुख़्ता सबूत भी देती हैं और ये किसी जादू से कम नहीं. इस बात को साबित करने के लिए वैज्ञानिक और फ़ोटोग्राफर्स ने ऐसी ही कुछ तस्वीरें भी ख़ोज निकाली है. आज हम इस आर्टिकल के ज़रिये ऐसी ही कुछ तस्वीरों के जरिए इन बातों को समझेंगे. 

ये भी पढ़ें: Human Body की 9 ऐसी विशेषताएं, जो केवल 5% लोगों में ही पायी जाती हैं

(Unique Body Photos)आइये, पता करते हैं की कितना हू-ब-हू दिखता है ब्रह्मांड और हमारा शरीर-

1- हमारी आंखें अंतरिक्ष के ब्लैक होल से कितनी मिलती है.

brightside

2- मंगल ग्रह और हमारी फैट कोशिका एक सी दिखती हैं

brightside

3- मस्तिष्क कोशिका और ब्रम्हांड काफ़ी हूबहू दिखते हैं.(Unique Body Photos)

interestingengineering

4- डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड और हेलिक्स नेब्यूला दर्शाती है की हमारा शरीर किसी जादू से कम नहीं है.(Unique Body Photos)

5- हथेली की रेखाएं पेड़ के पत्ते से कितनी मिलती जुलती है.

p2606322

6- देखें हाथों की नसों और पेड़ की शाखा की अद्भुत तस्वीर.(Unique Body Photos)

p2606322

7- बृहस्पति ग्रह और शरीर के कुछ हिस्से हैं काफ़ी समान.(Unique Body Photos)

p2606322