आजकल भारत में युवा, डॉक्टर-इंजीनियर नहीं, बल्क़ि एंटप्रोन्योर बनना चाहते हैं. यही वजह है शार्क टैंक इंडिया जैसा शो देश में काफ़ी हिट रहा. आए दिन नए-नए स्टार्टअप (Startups) खुल रहे हैं. सरकार भी युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए योजनाएं चला रही हैं.
मगर भारत में जब भी कोई काम होता है, तो वो सीधा-सादा नहीं होता. उसमें कुछ न कुछ अतरंगी ट्वविस्ट होते हैं. क्या कीजिएगा, जब हम भारतीयों का दिमाग़ ही इतना अलबेला है. तो बस, यूनिक आइडिया की तलाश में हम भारतीयों ने इतने क्रेज़ी-क्रेज़ी स्टार्टअप्स की नींव डाली है कि आप चकित रह जाएंगे.
ये भी पढ़ें: महंगे-महंगे फ़ैशन ब्रांड्स के नाम तो जानते होगे, पर क्या उसका Pronunciation पता है?
तो चलिए, देखते हैं भारतीयों के कुछ अजीबो-ग़रीब स्टार्टअप्स (Startups)-
1. सिंगल्स के लिए कमरा

हमारे देश में प्रेमी जोड़े बेचारे बड़े परेशान रहते हैं. मोहब्बत तो कर लेते हैं, मगर उसे परवान नहीं चढ़ा पाते. पार्क जाएं, तो लठिया दिये जाएं. घर पर बाप दौड़ा लेगा. मॉल में आंटी-अंकल देख लेंगे. तमाम लोचा-लपाचा लगा रहता है. ऐसे सिंगल कपल्स की परेशानी को दूर करने का ज़िम्मा दिल्ली बेस्ड एक स्टार्ट अप Stay Uncle ने उठाया है. ये सिंगल्स को होटल में कमरे प्रोवाइड करवाता है. ये 40 से अधिक शहरों में मौजूद है जिसमें 600 से अधिक होटल ऑन-बोर्ड हैं.
2. अपनी अंतिम क्रिया का प्रबंध ख़ुद करें

3. देसी शादी में विदेशी मेहमान

4. अब ऑनलाइन दीजिए श्रद्धांजलि

5. अपने शहर में लीजिए हिमालय की ताज़ा हवा

6. आपके पालतू जानवर भी सोशल मीडिया पर मचाएंगे धूम

बहुत से लोग अपने पालतू कुत्तों को परिवार का हिस्सा मानते हैं. ऐसे लोगों के लिए Boneafite एक नया कॉन्सप्ट लाया है. इसके तहत लोग अपने पालतू कुत्ते का सोशल मीडिया अकाउंट्स बना सकते हैं. यहां वो अपने पालतू जानवर की प्रोफ़ाइल बनाना, तस्वीरें अपलोड करना, उन्हें लाइक करना, दूसरे पेट-पेरेंट्स से मिलने जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं. यहां कुछ कॉम्पिटीशन भी होते हैं. साथ ही, ऑनलाइन कुछ डिस्काउट वगैरह भी मिलते हैं.
देखा, हम भारतीय कितने अतंरगी स्टार्टअप (Startups) चालू करने में माहिर हैं.