आजकल भारत में युवा, डॉक्टर-इंजीनियर नहीं, बल्क़ि एंटप्रोन्योर बनना चाहते हैं. यही वजह है शार्क टैंक इंडिया जैसा शो देश में काफ़ी हिट रहा. आए दिन नए-नए स्टार्टअप (Startups) खुल रहे हैं. सरकार भी युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए योजनाएं चला रही हैं. 

मगर भारत में जब भी कोई काम होता है, तो वो सीधा-सादा नहीं होता. उसमें कुछ न कुछ अतरंगी ट्वविस्ट होते हैं. क्या कीजिएगा, जब हम भारतीयों का दिमाग़ ही इतना अलबेला है. तो बस, यूनिक आइडिया की तलाश में हम भारतीयों ने इतने क्रेज़ी-क्रेज़ी स्टार्टअप्स की नींव डाली है कि आप चकित रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें: महंगे-महंगे फ़ैशन ब्रांड्स के नाम तो जानते होगे, पर क्या उसका Pronunciation पता है?

तो चलिए, देखते हैं भारतीयों के कुछ अजीबो-ग़रीब स्टार्टअप्स (Startups)-

1. सिंगल्स के लिए कमरा

freeday

हमारे देश में प्रेमी जोड़े बेचारे बड़े परेशान रहते हैं. मोहब्बत तो कर लेते हैं, मगर उसे परवान नहीं चढ़ा पाते. पार्क जाएं, तो लठिया दिये जाएं. घर पर बाप दौड़ा लेगा. मॉल में आंटी-अंकल देख लेंगे. तमाम लोचा-लपाचा लगा रहता है. ऐसे सिंगल कपल्स की परेशानी को दूर करने का ज़िम्मा दिल्ली बेस्ड एक स्टार्ट अप Stay Uncle ने उठाया है. ये सिंगल्स को होटल में कमरे प्रोवाइड करवाता है. ये 40 से अधिक शहरों में मौजूद है जिसमें 600 से अधिक होटल ऑन-बोर्ड हैं.

2. अपनी अंतिम क्रिया का प्रबंध ख़ुद करें

financialexpress

जी हां, सुनने में अजीब लग रहा, मगर सच है. दरअसल, किसी की भी मृत्यु होती है, तो उसके परिवार वालों को अंतिम क्रिया की तैयारी करनी पड़ती है. तो अंतिम क्रिया नाम का ये स्टार्टअप आपको इसकी सुविधा देता है. यहां आप एंबुलेंस से लेकर पुजारी तक बुक सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि लोग ख़ुद के अंतिम संस्कार का भी यहां व्यवस्था कर सकते हैं. मतलब अपने अंतिम संस्कार की पहले से यहां बुकिंग की जा सकती है. Mokshshil आपके अपने धर्म के मुताबिक अंतिम संस्कार करने की सुविधा देता है. 

3. देसी शादी में विदेशी मेहमान

cnn

लोग अब अपनी शादियों से भी पैसा कमाने लगे हैं. JoinMyWedding ये सुविधा देता है. इसमें दुनियाभर के लोग भारतीय शादियों का हिस्सा बनने और भव्य सांस्कृतिक समारोहों का अनुभव करने के लिए बुकिंग कर सकते हैं. इसमें आने वाली शादियों की लिस्ट पड़ी रहती है. मतलब, आपकी शादी में फिरंगी आएंगे, तो पैसा भी मिलेगा, साथ में रिश्तेदारों के आगे आपका भौकाल भी बढ़ जाएगा.

4. अब ऑनलाइन दीजिए श्रद्धांजलि

shradhanjali

अगर आप किसी रिश्तेदार या किसी पब्लिक फ़िगर को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं, तो इस काम में गुजरात स्थित Shradhanjali.com आपकी मदद कर सकता है. यहां यूज़र अपने दिवंगत प्रियजनों के लिए वीडियो के साथ स्मारक प्रोफ़ाइल, जीवनी, तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं. स्टार्टअप आपको 999 रुपये में एक साल और 3,999 रुपये में पांच साल की मेंबरशिप देता है. 

5. अपने शहर में लीजिए हिमालय की ताज़ा हवा

boldoutline

अभी तक साफ़ी पानी ही बोतलों में मिल रहा था, मगर अब हवा भी मिलने लगी है. जी हां, शहरों की हवा तेज़ी से प्रदूषित हो चुकी है. साफ़ हवा को आज लोग तरस रहे हैं. ऐसे में Pure Himalayan Air आपको हिमालय के पहाड़ों और घाटियों से शुद्ध हिमालयन एयर दे रहा है. ये स्टार्टअप (Startups) आपको 10 लीटर की बोतल 550 रुपये में बेचता है. इसमें लगभग 160 शॉट हवा ली जा सकती है. 

6. आपके पालतू जानवर भी सोशल मीडिया पर मचाएंगे धूम

financialexpress

बहुत से लोग अपने पालतू कुत्तों को परिवार का हिस्सा मानते हैं. ऐसे लोगों के लिए Boneafite एक नया कॉन्सप्ट लाया है. इसके तहत लोग अपने पालतू कुत्ते का सोशल मीडिया अकाउंट्स बना सकते हैं. यहां वो अपने पालतू जानवर की प्रोफ़ाइल बनाना, तस्वीरें अपलोड करना, उन्हें लाइक करना, दूसरे पेट-पेरेंट्स से मिलने जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं. यहां कुछ कॉम्पिटीशन भी होते हैं. साथ ही, ऑनलाइन कुछ डिस्काउट वगैरह भी मिलते हैं.

देखा, हम भारतीय कितने अतंरगी स्टार्टअप (Startups) चालू करने में माहिर हैं.