Whittier Town The City Under One Roof: इस दुनिया में बहुत बड़े शहर हैं तो बहुत छोटे शहर भी मौजूद हैं. आपने भी कभी सुना होगा कि कुछ किमी के अंदर पूरा शहर बसा होता है. मगर क्या आपने ऐसे शहर के बारे में कभी सुना हो, जो महज़ एक बिल्डिंग के अंदर ही बसा हुआ है. जी हां, ये कोई मज़ाक नहीं, बल्क़ि सच्चाई है. अमेरिका में एक ऐसा शहर है, जिसकी पूरी जनसंख्या एक ही बिल्डिंग में रहती है.

cnn

14 मंज़िला इमारत में बसा पूरा शहर

टाउन व्हिटियर (Whittier Town), अमेरिका के उत्‍तरी राज्‍य अलास्‍का में मौजूद है. यहां की सारी जनसंख्या एक 14 मंज़िला इमारत में रहती है. इसे बेगिच टावर (Begich Tower) बोलते हैं. ये टावर बेहतरीन बसावट और ज़बरदस्त सिस्टम के लिए दुनियाभर में मशहूर है. एक टावर में बसे होने के कारण इसे वर्टिकल टाउन भी कहा जाता है.

इस एक बिल्डिंग में ही लोगों के लिए स्‍कूल, अस्‍पताल, चर्च, बाज़ार जैसी सुविधाओं का इंतज़ाम किया गया है. इतना ही नहीं, इसी टावर के अंदर एक पुलिस स्टेशन भी मौजूद है, ताकि लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकें.

hcn

200 परिवारों का घर है ये बिल्डिंग

इस इमारत में क़रीब 200 परिवार रहते हैं. चूंकि, पूरा शहर इसी टावर में रहता है इसलिए यहां सारी सुविधाएं मौजूद हैं. मसलन, लॉन्ड्री और जनरल स्टोर्स तक टावर के अंदर ही मौजूद हैं. मालिक और कर्मचारी सब साथ ही रहते हैं.

क्यों एक बिल्डिंग में बसा है ये शहर?

हमेशा से ये कोई शहर नहीं था. शीत युद्ध के दौरान ये बेगिच टावर सेना का एक बैरक था. शीत युद्ध के वक़्त के कई ख़ुफ़िया राज आज भी इस इमारत में बंद हैं. हालांकि, जब शीत युद्ध समाप्त हुआ और सेना लौटी तो आम लोगों ने इसे अपना घर बना लिया.

Whittier Town The City Under One Roof

इस इमारत को शहर बनाने में मौसम का भी बड़ा हाथ रहा. दरअसल, पूरे इलाके में साल के ज़्यादातर महीने मौसम बेहद ख़राब रहता है. इस वजह से यहां के लोग बेगिच टावर में ही रहते हैं. वे इमारत से बाहर ज़्यादा कहीं जाते ही नहीं. इसलिए उन्होंने अपनी ज़रूरत का हर सामान इसी टावर में बना लिया. और देखते-देखते ये एक शहर में तब्दील हो गया.

insider

बता दें, शिपिंग कारोबार की वजह से इस शहर का काफ़ी नाम है. हालांकि, यहां सड़क से आसानी से नहीं पहुंच सकते. खराब मौसम, टेढ़े-मेढ़े रास्ते, पहाड़ी सुरंगें होने के कारण यहां पहुंचना मुश्किल होता है. ज्‍यादातर लोग इस कस्‍बे तक पहुंचने के लिए समुद्री मार्ग का इस्तेमाल करते हैं.

ये भी पढ़ें: कभी सोचा है कि जब कुत्ते जब हुआंते हैं तब जवाब कौन देता है? नहीं तो जानिए ये दिलचस्प फ़ैक्ट