World’s Largest Things‘बड़ा है तो बेहतर है’ लोग ऐसा बोलते हैं. ये कितना सही है या ग़लत, आज आप ही डिसाइड कर लीजिएगा. क्योंकि हम आपके लिए कुछ बेहद हक्कानी चीज़ों की तस्वीरें लेकर आए हैं. इनमें दुनिया की सबसे बड़ी चलने वाली राइफ़ल से लेकर बेहद विशाल फूल तक शामिल हैं.

तो चलिए अपनी बड़ी-बड़ी आंखों से इन हक्कानी (विशालकाय चीज़ें) को देखने का लुत्फ़ उठा लिया जाए.

1. रैफलेसिया अर्नोल्डी

worldoffloweringplants

ये धरती पर सबसे विशाल फूल है. ये दक्षिण पूर्व एशिया के जंगलों में मिलता है. ख़ासतौर से इंडोनेशिया में. इसकी पंखुड़ियां आधा मीटर तक लंबी होती हैं, जिसकी मोटाई लगभग 3 सेंटीमीटर होती है, और ये वज़न में 10 किलोग्राम से भी भारी हो सकता है.

ये भी पढ़ें: हमारी सोच से भी बड़ी हैं ये 25 चीज़ें, इनके आगे खड़े होकर बड़े-बड़े भी छोटा फ़ील करने लगेंगे

2. सबसे बड़ी काम करने वाली राइफ़ल

pbase

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, सबसे बड़ी वर्किंग राइफ़ल अमेरिकी शख़्स जेम्स ए. डेकेन के पास है. ये राइफ़ल 33 फ़ुट और 4 इंच लंबी है.

3. सबसे बड़ा टेलीफ़ोन

indiatimes

1988 में एक बीमा कंपनी द्वारा बनाया गया ये दुनिया का सबसे बड़ा वर्किंग फ़ोन है. फ़ोन का वज़न 3.5 टन है और ये 2.47 मीटर ऊंचा और 6.06 मीटर चौड़ा है. इस पर कॉल करने के लिए हैंडसेट को उठाने के लिए क्रेन की ज़रूरत पड़ती है.

4. सबसे बड़ा जूता

Pinterest

इस विशाल हाइकिंग बूट का साइज़ लंबाई में 23 फीट 5 इंच, चौड़ाई में 8 फीट 2 इंच है और 13 फीट 9 इंच ऊंचा है. इस विशालकाय बूट को बनाने में करीब 90 वर्ग मीटर काउहाइड लेदर लगा था. वहीं, कुल 1.3 किलोमीटर के सिलाई धागे का इस्तेमाल किया गया. और इसके फीते 35 मीटर लंबे होते हैं. 2008 में, बूट को गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था. 

5. सबसे बड़ा मार्कर पेन

indiatimes

ये दुनिया का सबसे बड़ा मार्कर पेन बनाया है. इसे भारत के मोहम्मद दिलीफ़ ने बनाया है. इस पेन का साइज़ 2.745 m x 0.315 m का है. सबसे बड़े पेन के तौर पर इसका नाम गिनीज़ बुक रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. बता दें इस पेन से ळिका भी जा सकता है. इस मार्कर से जो पहला शब्द लिखा गया, वो ‘इंडिया’ था.

6. सबसे लंबी साइकिल

indiatimes

दुनिया में कई विशालकाय चीज़ें हैं, उनमें से ऑस्ट्रेलिया में बनी ये साइकिल भी शामिल है, जिसे बर्नी रेयान द्वारा डिज़ाइन किया गया है. ये दुनिया की सबसे लंबी साइकिल है, जो 155 फीट 8 इंच लंबी है. 

7. स्ट्रैटोलांच – दुनिया का सबसे बड़ा प्लेन

geekwire

ट्विन-बॉडी मशीन की बहुत सी ख़ासियते हैं. 117 मीटर विंगस्पैन, 15 मीटर ऊंचा, 6 गीयर और लगभग 226 टन की भार क्षमता है. ये विमान इतना बड़ा है कि इसके पंख का फैलाव एक फुटबॉल मैदान से ज्यादा है. इस विमान में छह बोइंग 747 इंजन लगे हुए हैं, जो इसे बेहद ही खास बनाते हैं. दो एयरफ्रेम का अपने-अपने काम हैं. इसमें चालक दल दाईं ओर स्थित है, जबकि उड़ान डेटा सिस्टम बाएं ट्रंक में स्थित हैं. इस प्लेन में 28 पहिये लगे हैं.

8. वाइन की सबसे बड़ी बोतल

indiatimes

गिनीज रिकॉर्ड्स के अनुसार, स्विट्जरलैंड के लिसाच में आंद्रे वोगेल द्वारा बनाई गई वाइन की सबसे बड़ी बोतल, 13 फुट 8.17 इंच की है. बोतल में 3094 लीटर वाइन भरी है. 

9. दुनिया का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल

knowinsiders

साला 2006 ये स्विमिंग पूल बना था. इसका नाम दुनिया का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल के तौर पर गिनीज़ बुक में दर्ज है. चिली के सैन ओलफॉन्सो डेल मार रिजॉर्ट में बना ये है दुनिया का सबसे बड़ा आउटडोर स्विमिंग पूल आकार में ओलिंपिक के 20 स्विमिंग पूलों से भी बड़ा है. इसकी लंबाई  3,323 फीट और क्षेत्रफल 20 एकड़ का है. वहीं, 660 लाख गैलन पानी इसमें भरा जाता है. स्विमिंग पूल समुद्र से 100 मीटर लंबी ज़मीन की एक पट्टी से अलग है. 

10. सबसे लंबी मोटरसाइकिल (विशालकाय चीज़ें)

financialexpress

दुनिया की सबसे लंबी मोटरसाइकिल की लंबाई 26.29 मीटर है. इसे एक भारतीय शख़्स भरत सिंह परमार द्वारा डिज़ाइन किया गया. परमार ने बिना रुके और बिना किसी सहायता के 100 मीटर की दूरी तक इस बाइक को चलाया और इस वजह से इस बाइक को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया. 

विशालकाय चीज़ें तो देख लीं. अब क्या कहते हैं, बड़ा बेहतर होता है?