World’s Largest Things: ‘बड़ा है तो बेहतर है’ लोग ऐसा बोलते हैं. ये कितना सही है या ग़लत, आज आप ही डिसाइड कर लीजिएगा. क्योंकि हम आपके लिए कुछ बेहद हक्कानी चीज़ों की तस्वीरें लेकर आए हैं. इनमें दुनिया की सबसे बड़ी चलने वाली राइफ़ल से लेकर बेहद विशाल फूल तक शामिल हैं.
तो चलिए अपनी बड़ी-बड़ी आंखों से इन हक्कानी (विशालकाय चीज़ें) को देखने का लुत्फ़ उठा लिया जाए.
1. रैफलेसिया अर्नोल्डी
ये भी पढ़ें: हमारी सोच से भी बड़ी हैं ये 25 चीज़ें, इनके आगे खड़े होकर बड़े-बड़े भी छोटा फ़ील करने लगेंगे
2. सबसे बड़ी काम करने वाली राइफ़ल
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, सबसे बड़ी वर्किंग राइफ़ल अमेरिकी शख़्स जेम्स ए. डेकेन के पास है. ये राइफ़ल 33 फ़ुट और 4 इंच लंबी है.
3. सबसे बड़ा टेलीफ़ोन
1988 में एक बीमा कंपनी द्वारा बनाया गया ये दुनिया का सबसे बड़ा वर्किंग फ़ोन है. फ़ोन का वज़न 3.5 टन है और ये 2.47 मीटर ऊंचा और 6.06 मीटर चौड़ा है. इस पर कॉल करने के लिए हैंडसेट को उठाने के लिए क्रेन की ज़रूरत पड़ती है.
4. सबसे बड़ा जूता
5. सबसे बड़ा मार्कर पेन
6. सबसे लंबी साइकिल
दुनिया में कई विशालकाय चीज़ें हैं, उनमें से ऑस्ट्रेलिया में बनी ये साइकिल भी शामिल है, जिसे बर्नी रेयान द्वारा डिज़ाइन किया गया है. ये दुनिया की सबसे लंबी साइकिल है, जो 155 फीट 8 इंच लंबी है.
7. स्ट्रैटोलांच – दुनिया का सबसे बड़ा प्लेन
Today the #Stratolaunch aircraft flew for 2.5 hours over the Mojave Desert, reaching a top speed of 189 mph. Check out the historic flight here: #StratoFirstFlight pic.twitter.com/x29KifphNz
— Stratolaunch (@Stratolaunch) April 13, 2019
ट्विन-बॉडी मशीन की बहुत सी ख़ासियते हैं. 117 मीटर विंगस्पैन, 15 मीटर ऊंचा, 6 गीयर और लगभग 226 टन की भार क्षमता है. ये विमान इतना बड़ा है कि इसके पंख का फैलाव एक फुटबॉल मैदान से ज्यादा है. इस विमान में छह बोइंग 747 इंजन लगे हुए हैं, जो इसे बेहद ही खास बनाते हैं. दो एयरफ्रेम का अपने-अपने काम हैं. इसमें चालक दल दाईं ओर स्थित है, जबकि उड़ान डेटा सिस्टम बाएं ट्रंक में स्थित हैं. इस प्लेन में 28 पहिये लगे हैं.
8. वाइन की सबसे बड़ी बोतल
गिनीज रिकॉर्ड्स के अनुसार, स्विट्जरलैंड के लिसाच में आंद्रे वोगेल द्वारा बनाई गई वाइन की सबसे बड़ी बोतल, 13 फुट 8.17 इंच की है. बोतल में 3094 लीटर वाइन भरी है.
9. दुनिया का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल
10. सबसे लंबी मोटरसाइकिल (विशालकाय चीज़ें)
दुनिया की सबसे लंबी मोटरसाइकिल की लंबाई 26.29 मीटर है. इसे एक भारतीय शख़्स भरत सिंह परमार द्वारा डिज़ाइन किया गया. परमार ने बिना रुके और बिना किसी सहायता के 100 मीटर की दूरी तक इस बाइक को चलाया और इस वजह से इस बाइक को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया.
विशालकाय चीज़ें तो देख लीं. अब क्या कहते हैं, बड़ा बेहतर होता है?