ख़ूबसूरती कभी दूसरों की नज़र से नहीं परखनी चाहिए, ये तो हमारे व्यक्तित्व पर आधारित है. इसलिए जब हम किसी दूसरे से पूछते हैं कि बताओ कैसे लग रहे हैं? तो वो हमारे चेहरे की ख़ूबसूरती से हमें परखता है, लेकिन अंदर की ख़ूबसूरती हमें पता होती है और वही हमेशा रहती है. इस अंदरूनी ख़ूबसूरती को एक कपल ने अपनी 8 साल की बेटी को समझाने की कोशिश की, जो भारतीय हैं, लेकिन यूके में रहते हैं उनकी बेटी ब्रिटिश है. हालांकि, वो बाकी अंग्रेज़ बच्चों की तरह नहीं है. इसलिए उन्हें डर था कहीं एक दिन उनकी बेटी उनसे ये पूछे कि ख़ूबसूरती क्या है?
ये भी पढें: इन 16 लोगों की कहानी हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है, जो ख़ुद को ख़ूबसूरत नहीं समझते
इसलिए सुजाता सेटिया जो बेटी की मां हैं उन्होंने अपनी फ़ोटोग्राफ़ी के ज़रिए उसे ख़ूबसूरती के सही मायने बताने की कोशिश की, ताकि वो बड़ी हो तो ख़ूबसूरती क्या है उसे वो ख़ुद समझ सके न कि वो समझे जो उसे दूसरे समझाएं? इस कपल ने अपने इस फ़ोटोग्राफ़ी प्रोजेक्ट को ‘Changing The Conversation‘ टाइटल दिया है, जिसका उद्देश्य ये बताना है कि स्कार्स हों, शरीर में कोई कमी हो या कोई और निशान ख़ूबसूरत वो भी हैं. इसी से जुड़ी कुछ स्टोरीज़ और तस्वीरें हैं जो आपकी नज़रों में ख़ूबसूरती के मायने ही बदल देंगी.
1. Chelsea
Chelsea जब प्रेगनेंट थीं, तो उनको 20 हफ़्ते बाद हुए एक टेस्ट के ज़रिए पता चला था कि उनका बच्चा ज़िंदा पैदा नहीं होगा, क्योंकि उसे Cystic Hygroma था, ये प्रकार की थैली होती है, जो लसीका प्रणाली (Lymphatic System) में रुकावट के परिणामस्वरूप होती है. इससे जन्म के समय बच्चे को सांस लेने में दिक़्क़त होती है, इसलिए बच्चे का ज़िंदा पैदा होना मुश्किल होता है, लेकिन 9 अगस्त 2016 को दोपहर 12 बजकर 1 मिनट पर डॉक्टर्स की बात ग़लत साबित हुई, क्योकि इस समय उनकी बेटी ने जन्म लिया वो भी ज़िंदा, जिसका नाम ईडन रखा गया. वो अपने चेहरे और गर्दन पर एक द्रव्यमान के रूप में एक लसीका विकृति (Lymphatic Malformation) के साथ पैदा हुई थी. वो अब पांच साल की हो चुकी है.
जब से ईडन का जन्म हुआ है, वो दूसरों से अलग दिखती है इसलिए Chelsea उसकी वक़ील बन गई हैं, जो उसे उसके दिखाई देने वाले अंतर और विकलांगता को दूर करने में लगी रहती हैं. हालांकि, ईडन को भी कई बार भद्दे कमेंट का शिकार होना पड़ा है, लेकिन ये कमेंट उनकी बच्ची को रोक नही पाएंगे. वो कहती हैं, मैं Chelsea हूं, जो ईडन सू की मां है (वो लड़की जो ‘अलग तरह से ख़ास’ है)
2. Cartin
Catrin के साथ ये हादसा तब हुआ था, जब वो स्की ट्रिप के बाद French Alps से वापस लौट रही थीं, तभी कोच का ब्रेक फ़ेल हो गया और प्लेन क्रैश हो गया. दुर्घटना होने के बावजूद भी ड्राइवर ने प्लेन को नहीं छोड़ा उसने सबकी जान बचाई, लेकिन ख़ुद नहीं बच सका. हालांकि Catrin का शरीर 96% जल चुका था. वो कोमा में 3 महीने तक रही. इसके बाद उनके 200 सर्जिकल ट्रीटमेंट हुए और 4 साल रीहैब में रहने के बाद वो ठीक हुई, लेकिन अब उनकी बॉडी पहले जैसी नहीं रही थी फिर भी उन्होंने जीना नहीं छोड़ा. वो दूसरों के लिए प्रेरणा बनीं.
3. James and Ashley
James और Ashley एक कपल हैं, जिनमें Ashley का जन्म से ही एक हाथ आधा है और James ने 9 साल पहले, एक दुर्घटना में अपना हाथ और पैर खो दिया था. इसके बावजूद भी उन दोनों को न तो भगवान से कोई शिकायत है और न ही ख़ुद से. हालांकि, जब दोनों पैरेंट्स बने तो काफ़ी सोचते थे कि कैसे उस बच्चे का काम करेंगे, उसे पकड़ेंगे, खिलाएंगे, लेकिन ये सब अपने आप ठीक हो गया. अब दोनों की 2 साल की बेटी है, जिसका नाम Elara है और वो जानती है कि उसके पैरेंट्स को बस अलग-अलग काम करना है.
Ashley एक सफ़ल मॉडल और एक वक़ील हैं, साथ ही वो सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी टेप्स भी शेयर करती रहती है. James ने दुर्घटना के बाद, जापानी गेमिंग कंपनी Konami के साथ निजी तौर पर मिलकर अपने लिए एक Boinic Arm बनाया है और ख़ुद को Metal Gear Man नाम दिया है. James एक स्पीकर, बीबीसी प्रेज़ेंटर और मॉडल है.
4. Joanné
इंसान का ज़्यादा काला होना भी ख़राब है और ज़्यादा गोरा होना भी. ऐसी ही एक हैं Jaonne, जो ज़रूरत से ज़्यादा गोरी हैं, इसलिए उन्हें बचपन में स्कूल में बच्चे भूत कहकर चिढ़ाते थे. मगर इस बात का उन्हें कोई ग़ुस्सा नहीं है उन्होंने सब को माफ़ कर दिया है और अपने बेटे Marcus के साथ आगे बढ़ गई हैं. फ़ोटोशूट के दौरान उन्होंने पॉप़ीटिव रहने के लिए म्यूज़िक चलाने की रिक्वेस्ट की. Joanne के रंग ने उन्हें सबसे अलग और अद्वितीय बना दिया. वो उदारता, जुनून, क्षमा और विश्वास का जीता जागता उद्हारण हैं.
5. Cheryl
Dalmatians (ये डॉग की एक ब्रीड होती है जिसके शरीर पर काले-काले धब्बे होते है), Cookie Dough और Spotty Face, ये सब नाम Cheryl के क्लासमेट ने इनके रखे थे. बड़े होकर उन्हें ख़ुद से नफ़रत होने लगी, क्योंकि वो दूसरों जैसी नहीं दिखती थीं. वो ख़ुद को बहुत बदसूरत समझती थीं. इनकी ज़िंदगी तब बदली जब इनके बच्चे हुए इनके बच्चे इनका टर्निंग पॉइंट थे. एक बार वो फ़ैमिली वेकेशन पर कहीं जा रही थीं, तो उन्होंने ऐसे कपड़े चुने जो उनके शरीर को पूरा ढक दें क्योकि वो नही चाहती थीं कि उनका शरीर दिखे. लेकिन फिर उन्होंने ख़ुद से एक सवाल किया कि वो अपने बच्चे के लिए कैसी मां बनना चाहती हैं.
अगर वो ख़ुद की असलियत को स्वीकार नहीं सकतीं तो वो अपने बच्चों की आदर्श मां कैसे बनेंगी? तब उन्होंने ख़ुद को स्वाकीर किया और ख़ुद से कहा,
मेरा नाम Cheryl है मैं जन्मजात Melanocytic Nevus (CMN) सिंड्रोम के साथ पैदा हुई थी. ये मेरे दाग हैं. यही हूं मैं. मुझे ख़ुद से प्यार है. मैं ख़ुद को गले लगाती हूं. मैं ख़ुद को सम्मान और आत्मविश्वास के साथ स्वीकार करती हूं.
-Cheryl
6. Amber
जब ये प्रेगनेट थीं, तो इनका पेट बहुत बड़ा था. जिस वजह से उनकी मांसपेशियों में कुछ दिक़्क़त आने लगी तो डॉक्टर ने ऑपरेशन करके बच्चे को जन्म दिया. इस बच्ची का नाम Emilia है, जिसका वज़न 12lbs और 14oz था. ऑपरेशन की वजह से और पेट ज़्यादा बड़ा होने की वजह से इन्हें पेट पर बहुत सारे निशान आ गए, लेकिन उन्होंने ख़ुद को पूरे गर्व के साथ स्वीकारा और ख़ुद से कहा,
वो एक प्यारे से बच्चे की मां हैं, उनका नाम Amber है. उनके शरीर पर बहुत से निशान हैं, जिन्हें वो अपने शरीर और आत्मा पर गहने की तरह पहनती है.
आप ख़ूबसूरत हैं, बाहर से ही नहीं, बल्कि अपनी आत्मा से भी.