चुनाव के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी सरकार का गठन करते हुए अपने कैबिनट के मंत्रियों की लिस्ट बताई. इसमें इंडो-कैनेडियन अनीता आनंद को भी पद मिला है. कैबिनेट में तीन अन्य भारतीय-कनाडाई मंत्री भी है.

insidehalton

अनीता आनंद ने House of Commons के लिए ओन्टारियो के ओकविले से अपनी पहली जीत हासिल की है. इन्हें सार्वजनिक सेवाओं और खरीद विभाग का मंत्री बनाया गया है.

नए मंत्रिमंडल बनने के बाद, ट्रूडो ने कहा,

आज, मैं मज़बूत, विविध और अनुभवी टीम को पेश कर सकता हूं जो बड़े मुद्दों से निपटने के लिए एक साथ काम करेगी. 

कनाडा के केंटविले में जन्मीं अनीता यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोरंटो में लॉ की प्रोफ़ेसर हैं. इनके पेरेंट्स भारत से हैं और दोनों मेडिकल के प्रोफ़ेशन में हैं. अनीता की मां सरोज राम जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, वो अमृतसर से थीं और उनके पिता एसवी आनंद तमिलियन हैं.

utoronto

अनीता के चार बच्चे हैं. अनीता ओकविले क्षेत्र में इंडो-कैनेडियन समुदाय से भी जुड़ी हुई हैं और वो Canadian Museum of Hindu Civilisation की पहली चेयरपर्सन भी थीं. इन्होंने एयर इंडिया फ़्लाइट 182 पर आंतकवादियों के हमले की जांच के लिए बने Commission of Inquiry पर रिसर्च कर चुकी हैं. 

Women से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.