(Inspirational Story Of Indian Bowler Radha Yadav)- कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में 7 अगस्त को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की राधा यादव की चौकस फ़ील्डिंग ने कमाल कर दिया. ये फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एजबेस्टन (Edgbaston) बर्मिंघम में हुआ. जहां 22 वर्षीय रधा यादव की ज़बरदस्त फ़ील्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. दरअसल, उन्होंने 11वें ओवर के पहले बॉल पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) को ज़बरदस्त तरीक़े से आउट कर दिया.
22 वर्षीय राधा ने शानदार फ़ील्डिंग से लोगों का दिल जीत लिया है. इसी बहाने हम उनके क्रिकेट करियर यानी कि इस मुक़ाम पर पहुंचने की कहानी बताते हैं. कैसे उत्तर प्रदेश के एक गांव की लड़की कॉमनवेल्थ गेम्स तक पहुंची है.
Blinder!
— 7Cricket (@7Cricket) August 7, 2022
Radha Yadav takes the catch at full stretch 😱#B2022 | #AUSvIND pic.twitter.com/GPmazGmuJx
ये भी पढ़ें- Shushila Devi के संघर्ष की कहानी: महिला सब-इंस्पेक्टर जिसने कॉमनवेल्थ में सिल्वर मेडल जीता है
चलिए पढ़ते हैं राधा यादव की ज़िंदगी के बारे में (Inspirational Story Of Indian Bowler Radha Yadav)-
राधा यादव जौनपुर ज़िले अजोशी गांव की रहने वाली हैं.
राधा का जन्म 21 अप्रैल 2000 में उत्तर प्रदेश के जौनपुर ज़िले के अजोशी गांव में हुआ था. राधा की ज़िंदगी काफ़ी मुफ़लिसी में गुज़री थी. जन्म के दौरान से ही उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. पैसों की किल्लत की वजह से उनकी पढ़ाई पर भी काफ़ी असर पड़ रहा था. तब उनके पिता परिवार के पालन-पोषण के लिए डेरी उद्योग से जुड़ गए थे. साथ ही उनके पिता की छोटी सी दुकान भी है, जिसमें रोज़मर्रा की ज़रूरत का सामान मिलता है. उन्होंने अपनी आधी पढ़ाई गांव से की और इंटरमीडिएट की पढ़ाई केएन इंटर कॉलेज बांकी से पूरी की थी. (Inspirational Story Of Indian Bowler Radha Yadav)
12 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
राधा के पिता की दुकान मुंबई में थी. साथ ही इतने बड़े शहर के अंदर छोटी सी दुकान से घर चला पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता था और उस दौरान राधा की उम्र महज़ 12 साल थी जैसा कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है. उन्हें बचपन से क्रिक्रेट खलेने का काफ़ी शौक़ था. इसीलिए वो क्रिकेट अपने गली के लड़कों के साथ खेलती थी. अब इतनी मुफ़लिसी में राधा के पास बैट ख़रीदने के भी पैसे नहीं थे. इसलिए वो ख़ुद ही लकड़ी का बैट बना कर खेलना आरंभ कर दी.
तभी उनपर क्रिकेट कोच प्रफुल नाइक की नज़र पड़ी. कोच ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, “तब राधा महज़ 11 साल की थी और मैंने राधा को मुंबई के कांदिवली में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलते देखा था. मेरी नज़र उसपर पड़ी जब उसने टेनिल बॉल से विकेट लिया था. लेकिन सामने बैटिंग कर रहा लड़का बैट छोड़ ही नहीं रहा था. लेकिन अड़ियल राधा भी अपनी बात पर डट गयी. ये जज़्बा देखते हुए मैंने सोचा कि, मैं इसे क्रिकेट सिखाऊंगा.”
राधा ने 2018 में डेब्यू किया था.
राधा ने क्रिकेट करियर में अपना डेब्यू 2018 में किया था. वो एक स्लो लेफ्ट आर्म बॉलर हैं. जिन्होंने 2018 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ T20 मैच खेला था. उन्होंने 11 नवंबर 2018 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी मैच खेला था. राधा गुजरात की पहली महिला थीं, जिन्होंने इंटरनेशनल स्टेज पर भारत की तरफ़ से खेला था.
राधा भारत की अन्य महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं.