‘जहां चाह, वहां राह’
अगर कुछ करने की ठान ली है, तो मंज़िल ख़ुद-ब-ख़ुद मिल जाती है. मध्य प्रदेश की एक बिटिया ने इस बात को सच कर दिखाया है. रिपोर्ट के मुताबिक़, मध्यप्रदेश की रहने वाली आंचल अग्रवाल ने इंडियन एयरफ़ोर्स में फ़्लाइंग अफ़सर बन अपने पिता का नाम रौशन किया है. आंचल के पिता चाय का स्टॉल लगाते थे.
MP: Aanchal Gangwal,a tea seller’s daughter,makes it to flying branch of Air Force, being the only candidate from MP to clear the admn test for the yr. Says, ‘When I was in class 12 I was inspired with Armed Forces’ rescue ops during Uttarakhand flood. So decided to join defence. pic.twitter.com/xVKheOfcZ0
— ANI (@ANI) June 23, 2018
बीते शनिवार एयर चीफ़ मार्शल आरकेएस भदौरिया की मौजूदगी में आंचल सहित 123 कैडर को एयरफ़ोर्स में कमिशंड किया गया. आंचल का कहना है कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने सोच लिया था कि वो डिफ़ेंस में शामिल होंगी. वहीं 2013 में उत्तराखंड में आई त्रासदी के दौरान वो भारतीय वायुसेना से काफ़ी प्रभावित हुईं.
Daughter of a tea seller Aanchal Gangwal becomes MP’s only student to make it to Indian Air Force IAF’s flying branch. Lesson for those who underestimate the persistence and dedication of poverty ridden ‘chaiwalas’@narendramodi #MannKiBaat#SundayMotivation pic.twitter.com/UAKUy65ksq
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) June 24, 2018
मीडिया से बातचीत के दौरान आंचल ने कहा कि आज जब वो ऑफ़िसर बन गई हैं, तब सब असली लग रहा है. आंचल ने ये भी बताया कि उनके पिता सुरेश गंगवाल ने टी स्टॉल लगा कर उनकी सभी ज़रूरतें पूरी की. इसके अलावा कभी उनमें और उनके भाई में अंतर नहीं किया.
छलक पड़े पिता के आंसू
छोड़ चुकी हैं दो नौकरी
मेहनत और लगन मिलकर ही हमें सफ़लता की सीढ़ियां चढ़ाती हैं. बधाई हो आंचल!
Women के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.