Ramila Latpate Motorcyclist : भारत (India) एक ऐसा देश है, जहां महत्वाकांक्षी लोगों की कमी नहीं है. आए दिन सोशल मीडिया के ज़रिए हमें ऐसे कई उदाहरण देखने को भी मिल जाते हैं. ऐसा ही एक उदाहरण रमिला लटपटे (Ramila Latpate) का है, जो एक 27 वर्षीय महिला उद्यमी हैं और एक अविश्वसनीय महत्वाकांक्षी यात्रा की शुरुआत कर चुकी हैं. वो अपनी मोटरसाइकिल के ज़रिए 20 से 30 देशों में 100,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी. उनका ये सफ़र और भी उल्लेखनीय इसलिए होने वाला है, क्योंकि रमिला एक ट्रेडिशनल मराठी साड़ी पहनकर मोटरसाइकिल पर ये सफ़र करने निकली हैं. साड़ी के चलते उनके लिए ये सफ़र और भी चैलेंजिंग हो सकता है.

Ramila Latpate Motorcyclist
twitter

ये भी पढ़ें: मिलिए सुजाता कंथन से, जो दिव्यांग होते हुए भी कर रही हैं तमिलनाडु के विकलांग लोगों का जीवन रौशन

गेटवे ऑफ़ इंडिया से शुरू कर चुकी हैं यात्रा

रमिला लटपटे ने अपनी यात्रा मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया से 9 मार्च को 4:30 बजे से शुरू कर चुकी हैं. उनकी ध्वजारोहण सेरेमनी में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ प्रसाद नागरकर, श्रीरंग बराने, शांतनु नायडू और MLA अश्विनी जगताप व सुरेश भोइर शामिल हुए थे. लटपटे अगले साल यानि 8 मार्च 2024 को अपनी यात्रा ख़त्म करके वापिस आएंगी.  

freepressjournal

इस यात्रा की ये है वजह

रमिला लटपटे का कहना है कि वो इस यात्रा के ज़रिए राज्य के विशिष्ट उत्पादों और पेशकशों को उजागर करके महाराष्ट्र संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को बढ़ावा देने की योजना बना रही हैं. यात्रा करने के अलावा, वो हर उस जगह पर भारतीय संस्कृति को संरक्षित और बढ़ावा देने का लक्ष्य रखती हैं, जहां वो जाती हैं. इसलिए वो साड़ी पहनकर ये यात्रा कर रही हैं.

navarashtra

ये भी पढ़ें: मिलिए सुजाता कंथन से, जो दिव्यांग होते हुए भी कर रही हैं तमिलनाडु के विकलांग लोगों का जीवन रौशन

क्या बिना राइडिंग गियर्स के सवारी करना है सुरक्षित?

कल्चर को प्रमोट करना और नए देशों में ट्रैवल करना काफ़ी एक्साइटिंग लगता है, लेकिन सिर्फ़ राइडिंग बूट्स और हेलमेट के अलावा बिना किसी राइडिंग गियर के साड़ी पहनकर मोटरसाइकिल चलाना क्या सेफ़ है? इसका सीधा सा जवाब है ‘बिल्कुल नहीं’. उचित राइडिंग गियर पहने बिना मोटरसाइकिल की सवारी करना जानलेवा दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर सकता है.

राइडिंग गियर को बिना आपके कम्फ़र्ट से कंप्रोमाइज़ करते हुए आपके प्रोटेक्शन के लिए बनाया गया है. ये काफ़ी लोगों के लिए लाइफ़ सेवर साबित हुआ है. भारतीय कल्चर को प्रमोट करना एक पॉज़िटिव पहल है. हालांकि, अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देना भी उतना ही महत्वपूर्ण है.   

twitter