Reshma Ranjan The Youtuber Left Government Job For Gardening: 9-5 की सरकारी ठाट-बाट वाली नौकरी हर कोई करना चाहता है. इसके लिए लोग जी तोड़ मेहनत भी करते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें ये नौकरी रास नहीं आती और कुछ समय बाद ही नौकरी छोड़ अपने मन का काम करने निकल पड़ते हैं. 

ऐसी ही एक लड़की की स्टोरी हम आज आपके लिए लेकर आए हैं जो रहती हैं झारखंड में और उन्होंने अपने पैशन के लिए अच्छी खासी सरकारी नौकरी छोड़ दी. 

ये भी पढ़ें: सिंगल मदर्स के लिए प्रेरणा हैं सत्यवानी, जो पति के छोड़ने पर ऑटो चलाकर 3 बेटियों को पढ़ा रही हैं

सरकारी जॉब छोड़ करने लगी बागवानी

बात हो रही है बोकारो की रहने वाली रेशमा रंजन की. इन्हें बागवानी करने का इतना शौक था कि अपनी सरकारी नौकरी छोड़ शुरू कर दी गार्डनिंग. साथ में ही शुरू किया एक यूट्यूब चैनल, जहां ये लोगों को बागवानी से जुड़े टिप्स और ट्रिक्स के साथ ही गार्डनिंग के अमेज़िंग वीडियो पोस्ट करती हैं. 

ये भी पढ़ें: मिलिए उन 7 IAS- IPS से जिन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ी और बन गए देश के सफ़ल बिज़नेसमैन

सोशल मीडिया पर हैं लाखों फ़ॉलोवर्स

Reshma Ranjan The Youtuber
The Better India

रेश्मा YouTube और सोशल मीडिया के ज़रिये बागवानी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों के साथ साझा करती हैं. इनका यूट्यूब चैनल काफ़ी हिट है. यहां पर इनके लाखों फ़ॉलोवर्स हैं. साल 2016 में रेशमा ने पहली बार ‘नेचर इन पॉट’ नाम का एक YouTube चैनल शुरू किया था. यहां उन्होंने पौधों को कैसे बोना है और कैसे उनका ख़्याल रखें इस तरह के वीडियो बनाकर शेयर किए. ये दर्शकों को काफ़ी पसंद आए, साथ ही लोग कमेंट कर ये भी पूछने लगे की वो पौधों को स्वस्थ कैसे रखें?

कमाई भी हो रही है ख़ूब 

https://www.instagram.com/reel/CuHoEHFNfxY/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

लोगों की डिमांड पर उन्होंने एक अलग चैनल बनाया, इसका नाम रखा Prakriti’s Garden. यहां उन्होंने टेरेस और किचन गार्डनिंग से जुड़े जानकारी से भरपूर मज़ेदार वीडियो शेयर किए. इनका ये चैनल भी हिट हो गया. यहां से इनकी कमाई होने लगी. तब रेशमा जी ने एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बना कर गमले, बीज और पौधे भी बेचने शुरू कर दिए. इनका ये भी बिज़नेस भी अब चल पड़ा है. इसकी मदद से वो सालाना लाखों रुपये कमा रही हैं.

अब अपने पैशन को फ़ॉलो करने के साथ ही अगर उनकी कमाई भी हो रही है तो फिर उन्हें सरकारी जॉब की क्या ज़रूरत?

कृषि विज्ञान में ली है डिग्री

खैर आपकी जानकारी के लिए बता दें, रेशमा काफ़ी पढ़ी लिखी हैं. उन्होंने Indian Council of Agricultural Resources (ICAR) से कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री ली है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें सरकारी नौकरी भी मिल गई थी. कुछ दिनों तक काम करने के बाद उन्हें यहां संतुष्टि नहीं मिली. रेशमा को बागवानी के क्षेत्र में ही कुछ करना था और वो सोचती थीं कि यहां रहेंगी तो वो इससे बंध जाएंगी. इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ गार्डनिंग करना शुरू कर दिया. 

वैसे अच्छा ही हुआ ना, अब वो अपने ज्ञान को लाखों लोगों तक पहुंचा रही हैं साथ ही इनकम भी हो रही है.