Who Is Rekha Jhunjhunwala: भारत के नामचीन निवेशक और शेयर व्यापारी राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की बीते 2 हफ्तों में नेटवर्थ बढ़कर 1000 करोड़ रुपयों से ज़्यादा हो गई है. साथ ही रेखा भारत की सबसे अमीर महिलाओं (Richest Woman Of India) में से एक हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि रेखा झुनझुनवाला को करोड़ों का प्रॉफिट 2 हफ्तों में कैसे हुआ.
ये भी पढ़ें- भारत की सावित्री जिंदल सहित ये हैं Asia की 7 सबसे अमीर महिलाएं, जानिए कितनी है Net Worth
चलिए जानतें हैं कौन हैं 2 हफ्तों में 1000 करोड़ कमाने वाली Rekha Jhunjhunwala-
हालही में रेखा झुनझुनवाला सुर्ख़ियों में आ गईं, जब लोगों को पता चला कि मात्र 2 हफ्तों में उन्हें 1000 करोड़ रुपयों का प्रॉफिट हुआ, और ये मुमकिन भारत के बिज़नेसमैन रतन टाटा की कंपनी की वजह से हो पाया है. चलिए थोड़ा इसे विस्तार से समझते हैं.
(Rekha Jhunjhunwala Portfolio)
रिपोर्ट्स के अनुसार, टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Limited) के शेयर केंद्रीय बजट 2023 (Union Budget) के बाद से ऊपर की ओर चल रहे हैं. जिसकी वजह से 2 फरवरी 2023 को टाटा ग्रुप के शेयर्स का दाम 2,310 रुपये था. लेकिन बाद में ये बढ़कर 2,535 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया है और यही वजह थी कि रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ इतनी ज़्यादा बढ़ गई.
टाइटन कंपनी के Shareholding डाटा के अनुसार, अक्टूबर से लेकर दिसंबर 2022 क्वार्टर तक, रेखा के पास टाइटन के 5.17 % पेड अप (Paid Up) शेयर्स यानी 4,58,95,970 शेयर्स थे. इसको आप ऐसे समझ सकतें हैं- जैसे की टाइटन के शेयर का दाम 2,535 रुपये है, तो पिछले 2 हफ्तों में टाइटन के शेयर का दाम 225 रुपये प्रति इक्विटी (Equity) बढ़ गया है. जिसकी वजह से रेखा ने 2 हफ्तों में 10,32,65,93,250 यानी 1 करोड़ रुपयों से भी ज़्यादा कमा लिए हैं.
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर रेखा शेयरहोल्डिंग टाटा ग्रुप्स में कम नहीं करती, तो उनकी नेटवर्थ और भी ज़्यादा होती. जुलाई से लेकर अक्टूबर 2022 क्वार्टर तक, रेखा के पास 1.69% और उनके पति के पास 3.85% कंपनी के शेयर्स थे.
ये भी पढ़ें- सावित्री जिंदल: वो महिला बिज़नेसमैन जो अपनी मेहनत और लगन से देश की सबसे अमीर महिला बनीं
(Who is Rekha Jhunjhunwala)
जैसा कि हम जानते हैं कि भारत के टॉप निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 2022 में निधन हो गया था. जिन्हें भारत के “Warren Buffett” के नाम से भी जाना जाता था.
रेखा का जन्म 12 सितंबर 1963 में मुंबई में हुआ था. जिन्होंने अपनी शिक्षा मुंबई में पूरी की और 1987 में उन्होनें राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) से शादी की.