जुनून और हौसला हो तो टूटे हुए पंखों से भी उड़ान भरी जा सकती है और इसकी मिसाल हैं जेसिका कॉक्स (Jessica Cox). ये दुनिया की पहली और एकलौती पायलट हैं, जिनके हाथ नहीं हैं और ये पैरों से प्लेन उड़ाती हैं.

aerotime

इनके पास दुनिया का पहला ऐसा लाइसेंस है जो किसी बिना हाथ वाले पायलट (आर्मलेस) को दिया गया है. इस वजह से इनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है. जेसिका सिर्फ़ पैरों से प्लेन चलाने में ही नहीं माहिर हैं, बल्कि वो कराटे और अपने सभी काम करने में भी माहिर हैं.

फ़ेसबुक पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में आप जेसिका को पैरों से प्लेन उड़ाते देख सकते हैं: 

गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मेडल के साथ जेसिका कॉक्स

pades-summit

जेसिका दूसरों की तरह भले ही हाथों से न लिख पाती हों, लेकिन वो अपने पैरों से भी बहुत अच्छा लिख लेती हैं.

जेसिका को स्कूबा डाइविंग, सर्फ़िंग और घुड़सवारी का भी शौक़ है.

आप हाथों से इतना बढ़िया नहीं बांध सकते. जेसिका पैरों से शू लेस बांध लेती हैं.

22 साल की उम्र में प्लेन चलाना सीखा और सिर्फ़ 3 साल में ही उन्हें लाइसेंस मिल गया. बता दें, जेसिका कराटे चैम्पियन भी हैं.

जेसिका ने अपनी शादी की अंगूठी अपने पैरों में पहनी थी और ये हैं इनके मंगेतर पैट्रिक चैंबरलेन (Patrick Chamberlain).

पैरों से आइसक्रीम भी खा लेती हैं.

आपको बता दें, 1983 में यूएस के Arizona की जेसिका के बचपन से ही हाथ नहीं थे. इन्होंने 14 साल की उम्र से ही अपने नक़ली हाथों (Prosthetic) को अपने जीवन से हटा दिया था. तब से वो अपने सारे काम पैरों से ही कर रही हैं. कमाल की बात तो ये है कि जेसिका की टाइपिंग स्पीड 25 वर्ड प्रति मिनट है. 

Women से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.