आजकल ऐसा हो गया है कि कोई भी सरकारी या गैर-सरकारी काम बिना PAN कार्ड के होते ही नहीं. PAN कार्ड बनवाने के लिए लोगों को न सिर्फ़ चक्कर काटने पड़ते हैं, बल्कि लंबा इंतज़ार भी करना पड़ता है. मगर टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, अब केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय साथ मिल कर एक नई पद्धति पर काम कर रहे हैं, जिससे PAN कार्ड बनवाना इतना आसान हो जाएगा कि लोग महज कुछ मिनटों में ही अपना PAN कार्ड ले सकते हैं.

आमतौर पर PAN कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने के बाद भी दो-तीन सप्ताह का समय लग जाता है.

लेकिन केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की योजना के अनुसार, आधार कार्ड से लिंक करने के बाद संबंधित व्यक्ति को मात्र 5 से 6 मिनट के भीतर PAN कार्ड आवंटित कर दिया जाएगा. CBDT ने कहा कि रियल टाइम बेसिस पर पैन कार्ड जारी किया जाएगा, जो व्यक्ति की बायोमेट्रिक डिटेल्स के आधार पर होगी. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड इनकम टैक्सपेयर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए आधार ई-केवाईसी का इस्तेमाल करेगा.

इस योजना पर काम कर रहे एक अधिकारी के मुताबिक, अगर ई-केवाईसी के ज़रिए SIM दी जा सकती है, तो PAN कार्ड भी जारी किया जा सकता है. इस प्रक्रिया के ज़रिए PAN नंबर तो तुरंत उपलब्ध करा दिया जाएगा, लेकिन कार्ड बाद में डिलीवर किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि PAN की हार्ड कॉपी कूरियर के माध्यम से कुछ दिनों के भीतर डिलीवर कर दी जायेगी.

इसके अलावा, CBDT एक App भी डेवलप कर रहा है, जिससे ऑनलाइन टैक्स पेमेंट में मदद मिलेगी. साथ ही, इस एप में PAN के लिए आवेदन करने, अपने रिटर्न की जानकारी लेने जैसी अन्य सेवाएं भी उपलब्ध होंगी.