आमिर ख़ान ने 10 साल में की 7 फ़िल्में, किसी ने तोड़ा Box Office Record तो कोई बुरी तरह हुई Flop

J P Gupta

बॉलीवुड स्टार आमिर ख़ान (Aamir Khan) लगभग 4 साल बाद फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) से बिग स्क्रीन पर लौटे हैं. इनकी ये फ़िल्म हॉलीवुड मूवी Forrest Gump की हिंदी रीमेक है.

Source

हालांकि, जैसा सोचा था ये फ़िल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. इसने अब तक बस 56 करोड़ रुपये की ही कमाई की है. चलिए जानते हैं पिछले एक दशक में आमिर ख़ान की कौन-कौन सी फ़िल्में रिलीज़ हुई और उन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर कैसा प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: कौन है अहमद इब्न उमर? जो “लाल सिंह चड्ढा” में आमिर खान के बचपन का रोल निभा रहा है

1. तलाश (Talaash)

Source

आमिर ख़ान की ये फ़िल्म 2012 में रिलीज़ हुई थी. इसमें करीना कपूर, रानी मुखर्जी, नावाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी जैसे स्टार्स भी थे. इसमें आमिर ने एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया था जो अपनी पर्सनल ज़िंदगी से जूझते हुए अपने काम को बखूबी अंजाम तक पहुंचाता है. इसने 93 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. इसका बजट क़रीब 50 करोड़ रुपये था.

2. धूम 3 (Dhoom 3)

Source

इस मूवी में आमिर ख़ान (Aamir Khan) डबल रोल में दिखाई दिए थे. फ़िल्म में अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ़ और उदय चोपड़ा भी थे. इसने बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़-तोड़ कमाई की थी. सिर्फ़ भारत में इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 284 करोड़ रुपये कमाए थे.

ये भी पढ़ें: ‘QSQT’ की रिलीज़ से पहले फ़िल्म के प्रमोशन के लिए आमिर खान ने मुंबई के ऑटो पर चिपकाये थे पोस्टर्स

3. पीके (PK)

Source

2014 में आई ये फ़िल्म 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली पहली फ़िल्म बनी थी. राजकुमार हिरानी ने इसे डायरेक्ट किया था और इसमें अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त जैसे स्टार्स भी थे. इसने 340 करोड़ रुपये का टोटल बिज़नेस किया था.

4. दंगल (Dangal)

Source

दंगल ने बॉक्स ऑफ़िस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इसमें आमिर ख़ान पहलवान महावीर सिंह फोगाट के रोल में नज़र आए थे. फ़िल्म में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, साक्षी तंवर जैसे स्टार्स थे. इसने भारत में 387 करोड़ रुपये और पूरी दुनिया में लगभग 2000 करोड़ रुपये कमाए थे.

Aamir Khan

5. सीक्रेट सुपरस्टार (Secret Superstar)

Source

इस मूवी में आमिर ख़ान एक म्यूज़िक डायरेक्टर के रोल में दिखाई दिए थे. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में ज़ायरा वसीम ने एक सिंगर का रोल प्ले किया था. इसने भारत में 63 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

6. ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान (Thugs Of Hindostan)

Source

ये आमिर ख़ान (Aamir Khan) की बिगेस्ट फ़्लॉप फ़िल्म कहलाती है. इसमें अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख, कटरीना कैफ़ जैसे कलाकार भी थे. आदित्य चोपड़ा ने इस फ़िल्म को प्रोड्यूस किया था. इसने भारत में 151 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसका बजट लगभग 300 करोड़ रुपये बताया जाता है.

आमिर की आख़िरी दो फ़िल्में वैसा बिज़नेस नहीं कर पाईं जैसा आमिर और प्रोड्यूसर्स ने सोचा था.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल