Bollywood Movies Poster: बॉलीवुड मूवीज़ में पोस्टर की सबसे ज़्यादा अहमियत होती है. पोस्टर ही होते हैं जो पूरी फ़िल्म का हाल बताते हैं, जिन्हें देखकर ही फ़ैंस फ़िल्में देखने जाते हैं. फटा पोस्टर निकला हीरो, शुक्रवार को फ़िल्मों के पोस्टर ही एक्टर या एक्ट्रेस को ज़ीरो या फिर हीरो बनाते हैं. फ़ैंस इन्हीं पोस्टर को अपने दिलों के साथ-साथ घर में भी जगह देते हैं. फ़िल्मों के प्रमोशन में भी ये बहुत काम आते हैं.
Bollywood Movies Poster
ये भी पढ़ें: ‘मेहंदी’ से लेकर ‘थप्पड़’ तक, वो 9 फ़िल्में जिसमें उठाई गई है घरेलू-हिंसा के ख़िलाफ़ आवाज़
आपने इन पोस्टर्स को ऑटो, बस, दुकानों और दीवारों पर देखा होगा, लेकिन आज आप एक फ़िल्म के पोस्टर को दूसरी फ़िल्म के सीन के बीच देखेंगे, जो शायद ही आपने कभी देखा होगा. और बहुत कम चांसेस हैं कि फ़िल्म देखते समय नोटिस भी किया हो.
ये सभी पोस्टर Pragyan Mohanty नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए हैं.
1. ये सीन 1980 की मल्टी-स्टारर फ़िल्म ‘द बर्निंग ट्रेन’ जिसमें धर्मेंद्र की फ़िल्म ‘शालीमार’ (1978) का पोस्टर देखा जा सकता है.
2. सुमिता सान्याल की आशीर्वाद (1968) का पोस्टर उनकी दूसरी फ़िल्म मेरे अपने (1971) में देखा गया. ख़ास बात ये है कि, फ़िल्म के आख़िरी सीन में महमूद की 1968 में रिलीज़ हुई साधु और शैतान का एक पोस्टर भी देखा जा सकता है.
3. 1998 में आई फ़िल्म दुल्हे राजा के एक सीन में फ़िल्म ‘औज़ार‘ और ‘बदमाश‘ का पोस्टर देखने को मिला.
4. 1972 में आई फ़िल्म शोर के एक सीन के दौरान मनोज कुमार की ही दूसरी फ़िल्म पूरब और पश्चिम का पोस्टर दिखा.
ये भी पढ़ें: तेज़ाब का ‘बब्बन’ हो या आंखें का ‘मुन्नू’, चंकी पांडे के ये 10 किरदार उनकी एक्टिंग की पहचान हैं
5. 1972 में आई मोहन चोटी की फ़िल्म विक्टोरिया नंबर 203 में उनके ही दूसरी फ़िल्म एक श्रीमान एक श्रीमती का पोस्टर दिखा.
6. के बापैया की 1988 में आई फ़िल्म वक़्त की आवाज़ में उनकी हिट फ़िल्म मक़सद का पोस्टर देखने को मिला.
7. 1963 में आई ये दिल किसको दूं में फ़िल्म प्रेम पात्र का पोस्टर देखने को मिला.
8. एक्टर केशव राणा की 1964 में आई फ़िल्म आई मिलन की बेला का पोस्टर अमिताभ बच्चन की फ़िल्म शक्ति में देखने को मिला.
9. 1976 में आई फ़िल्म छोटी सी बात के बात बस स्टॉप वाले सीन में अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ‘ज़मीर’ का पोस्टर देखने को मिला.
10. 1963 में आई फ़िल्म ब्लफ़ मास्टर में ललिता पवार की फ़िल्म मेम-दीदी का पोस्टर दिखाई दिया.
11. 2019 में आई वरुण धवन की फ़िल्म कलंक का एक पोस्टर उनकी हाल ही में आई फ़िल्म जुग जुग जियो में दिखाई दिया.
12. नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की गैंग्स ऑफ़ वासेपुर 2 में संजय दत्त की फ़िल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस का पोस्टर दिखा. नवाज़ इस फ़िल्म में छोटा सा रोल निभा चुके हैं.
13. फ़िल्म लाइफ़ इन ए … मेट्रो में इरफ़ान की फ़िल्म द नेमसेक का पोस्टर दिखा. हालांकि, लाइफ़ इन ए…मेट्रो में इरफ़ान भी थे.
14. 1978 में आई फ़िल्म त्रिशूल के सीन के दौरान हेमा मालिनी की फ़िल्म ड्रीम गर्ल का पोस्टर दिखा. दोनों फ़िल्मों के प्रोड्यूसर गुलशन राय थे.