फ़्लॉप पर फ़्लॉप फ़िल्में दे रहे हैं ये 8 बॉलीवुड एक्टर, इस लिस्ट में अक्षय, कंगना भी हैं शामिल

J P Gupta

Bollywood Stars Delivering Back To Back Flop Movies: बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं जिनका नाम सुनकर ही लोग टिकट खिड़की पर लाइन लगाने लगते हैं. उनका ये स्टारडम ही था जो पहले दिन ही उनकी फ़िल्में थिएटर में लगते ही करोड़ों रुपये कमा लेती थीं.

मगर बीते कुछ दिनों से न तो इनकी फ़िल्में चल रही हैं और नहीं बॉलीवुड का लक. अब कमी क्या है ये तो नहीं पता लेकिन हम उन स्टार्स के बारे में बता सकते हैं जिन्होंने लंबे अरसे से कोई हिट फ़िल्म नहीं दी. यानी इनका नाम तो बड़ा है लेकिन ये एक अदद हिट मूवी के लिए तरस रहे हैं और साथ ही तरस रहे हैं बॉलीवुड फ़ैंस.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के वो 7 डायरेक्टर्स, जिन्होंने अपनी कई फ़िल्मों की एडिटिंग भी ख़ुद ही की थी

1. अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

masala

इस साल बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की 4 फ़िल्में रिलीज़ हुईं. ‘रामसेतू’, ‘रक्षाबंधन’, ‘स्म्राट पृथ्वीराज’ और ‘बच्चन पांडे’. ये चारों फ़्लॉप रहीं. कोई भी बॉक्स ऑफ़िस पर टिक नहीं सकी.

ये भी पढ़ें: ऐसे 8 नाम जिनका इस्तेमाल एक बार नहीं, बल्कि कई बार बॉलीवुड फ़िल्मों के टाइटल में यूज़ किया गया

2. कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

pinkvilla

कंगना रनौत की आख़िरी सुपरहिट फ़िल्म लगभग 7 साल पहले आई थी. तब से लेकर अब तक कई फ़िल्में इनकी आई लेकिन कोई हिट नहीं हुई. इसमें इनकी आखिरी फ़िल्म ‘धाकड़’ भी शामिल है. 

3. आमिर ख़ान (Aamir Khan)

indianexpress

मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट आमिर ख़ान की आख़िरी सुपरहिट फ़िल्म 2016 में आई थी. उसके बाद से इनकी दो फ़िल्में आई ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’, दोनों ही फ़्लॉप रहीं.  

4. आयुष्मान ख़ुराना (Ayushmann Khurrana)

indiatvnews

एक समय था जब आयुष्मान ख़ुराना बैक टू बैक हिट दे रहे थे. इनकी आख़िरी तीन फ़िल्में भी दर्शकों को थिएटर तक खींच कर नहीं ला सकीं. इनमें ‘अनेक’, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ और ‘डॉक्टर जी’ का नाम शामिल है. 

5. रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

indianexpress

बॉलीवुड के एनर्जेटिक स्टार रणवीर सिंह की 83 बॉक्स ऑफ़िस पर औंधे मुंह गिरी. इनकी आख़िरी फ़िल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ भी बॉक्स ऑफ़िस पर पानी पीती दिखाई दी.

6. राजकुमार राव (Rajkummar Rao)

pinkvilla

राजकुमार राव को टैलेंट का पावरहाउस कहा जाता है. लेकिन इनकी मूवी भी पिछले कुछ सालों से चल नहीं रहीं हैं. इनकी आख़िरी तीन फ़िल्में ‘बधाई दो’, ‘मोनिका ओह माई डार्लिंग’ और ‘हिट’ भी फ़्लॉप थीं.

7. वरुण धवन (Varun Dhawan)

everybodywiki

वरुण धवन की फ़िल्म ‘जुड़वा-2’ हिट थी जो 2017 में आई थी. इसके बाद से उनकी जो भी मूवी कोई बॉक्स ऑफ़िस पर टिक न सकी. इनमें ‘भेड़िया’, ‘कलंक’, ‘जुग जुग जियो’ जैसी फ़िल्मों के नाम शामिल हैं.

8. इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi)

indianexpress

इमरान हाश्मी की आख़िरी हिट ‘राज़-3’ थी. उसके बाद से ये लगभग 14 फ़िल्में रिलीज़ कर चुके हैं लेकिन कोई भी हिट नहीं हुई. इनकी लास्ट दो फ़िल्में थीं ‘चेहरे’ और ‘मुंबई सागा’.

लगता है इन बॉलीवुड स्टार्स का बैडलक चल रहा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल