क़िस्सा: जब गजराज राव ने एक किरदार को निभाने के लिए 6 महीने तक नहीं खाया था मटन

J P Gupta

Gajraj Rao: ‘बधाई हो’, ‘माझा मा’, ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’, ‘मेड इन चाइना’ जैसी फ़िल्मों से लोगों के दिलों में एक ख़ास जगह बनाई है बॉलीवुड एक्टर गजराज राव ने. वो कितने अच्छे अभिनेता हैं ये दर्शकों ने बाद में नोटिस किया, लेकिन वो इन मॉर्डन ज़माने की फ़िल्मों से पहले ही हिंदी सिनेमा में काम कर रहे थे.

koimoi

बॉलीवुड फ़िल्मों में काम करने से पहले वो थिएटर में भी काम कर चुके हैं. उनकी कुछ पुरानी यादगार फ़िल्में हैं ‘बैंडिट क्वीन’, ‘दिल से’. आजकल वो एक पिता या किसी के दादा जी के रोल में दिखाई देते हैं.

telegraphindia

मगर एक फ़िल्म में वो खूंखार आतंकवादी का भी रोल निभा चुके हैं. ये रोल उन्हें कैसे मिला और इसके लिए उन्होंने क्यों कई महीनों तक मटन नहीं खाया उससे जुड़ा एक दिलचस्प क़िस्सा हम आपके लिए आज लेकर आए हैं.

ये भी पढ़ें: सबको डराने वाले अमजद ख़ान AKA गब्बर सिंह की लाचारी का क़िस्सा, जब वो ₹ 400 के लिए भी थे मोहताज

इस फ़िल्म में निभाया आतंकवादी का रोल

youtube

ये एक मशहूर फ़िल्म थी जिसमें राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) ने लीड रोल प्ले किया हो. सही, समझा आपने हम बात कर रहे हैं डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता (Raj Kumar Gupta) की डेब्यू फ़िल्म ‘आमिर’ (Aamir) की. इस मूवी में गजराज राव भी थे. वो इस मूवी एक-आध बार दिखाई दिए लेकिन उनकी दमदार आवाज़ पूरी फ़िल्म में सुनाई देती रही. ये वही आतंकवादी था जो आमिर को बॉम्ब कैसे लगाने हैं ये बताता था.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा- जब किशोर कुमार ने बीआर चोपड़ा से शर्त के तौर पर करवाया धोती पहनकर डांस

ऐसे बनाया सीन को दमदार

amazon

आमिर फ़िल्म में उससे फ़ोन पर बातें करता दिखाई देता है. अब इस रोल में एक सीन था जिसमें आतंकवादी यानी गजराज राव को मटन और चावल खाते हुए आमिर को कुछ बताना था. इस रोल के लिए डायरेक्टर ने उनसे कहा कि वो बस खाने की एक्टिंग करें, लेकिन गजराज जी ने उनसे ये कहते हुए इंकार कर दिया कि ये उनका स्टाइल नहीं है और वैसे भी ये एक क्लोजअप सीन था तो खाने की एक्टिंग उसमें सही नहीं लगती.

6 महीने तक नहीं खाया मटन

youtube

उनकी बात मान ली सबने. सीन वैसे ही शूट हुआ. लेकिन एक इंटरव्यू में ख़ुद उन्होंने बताया कि इस सीन को करने के बाद लगभग 6 महीने तक उन्होंने मटन नहीं खाया था. गजराज राव को ये फ़िल्म कैसे मिली ये भी उन्होंने बताया. दरअसल, जब वो फ़िल्म ‘ब्लैक फ़्राइडे’ (Black Friday) के शूटिंग कर रहे थे तब राजकुमार गुप्ता उनसे मिले. वो इस फ़िल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर थे.

Scroll.in

तभी उन्होंने गजराज राव की एक्टिंग देख अपनी पहली फ़िल्म में एक रोल देने का वादा किया था. इस तरह वो आतंकवादी का रोल गजराज राव जी को मिला.

आपने ये फ़िल्म देखी की नहीं?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल