First Video on YouTube: यूट्यूब (YouTube) आज लोगों के लिए कमाई, एंटरटेनमेंट, ज्ञान आदि का ज़रिया बन गया है. गूगल के इस वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आपको जो कुछ भी खोजना वो यहां मिल जाएगा. टेस्टी पनीर बनाने की रिसपी से लेकर बम बनाने की विधि तक, आपको यूट्यूब पर हर तरह की वीडियो मिल जाएगी. आज दुनिया लाखों युवा अपने टेलेंट के दम पर YouTube के ज़रिए करोड़पति बन चुके हैं. लेकिन आज हम आपको यूट्यूब से जुड़ी एक दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: अगर बिना चीटिंग किये KBC के 12.50 लाख रुपये के इस सवाल का जवाब दे दिया तो मूछें मुंडवा लूंगा
यूट्यूब (YouTube) की शुरुआत 14 फ़रवरी, 2005 को स्टीव चेन, चाड हर्ले और जावेद करीम ने की थी. लेकिन 1 साल बाद अक्टूबर 2006 में उन्होंने इसे 165 करोड़ डॉलर में Google को बेच दिया था. आज यूट्यूब पर हर महीने 200 अरब से अधिक यूज़र्स आते हैं. लोग रोजाना 1 अरब घंटे से ज़्यादा समय के लिए वीडियो देखते हैं. यूट्यूब की ऑफ़िशियल वेबसाइटस पर दी गई जानकारी के मुताबिक़, 70 फ़ीसदी यूट्यूब वॉचटाइम मोबाइल डिवाइस के ज़रिए आता है.
दुनिया जानना चाहती है कि जिस Youtube पर आज करोड़ों वीडियो अपलोड हैं उस पर अपलोड होने वाली पहली वीडियो कौन-सी थी और इसे किसने अपलोड किया था?
यूट्यूब (YouTube) पर पहली वीडियो 24 अप्रैल, 2005 को रात 8 बजकर 27 मिनट पर अपलोड की गई थी. ये वीडियो यूट्यूब के को-फ़ाउंडर जावेद करीम ने अपलोड की थी, जो अमेरिका के San Diego Zoo घूमने गए थे. वीडियो का टाइटल Me at the Zoo था. महज 19 सेकेंड के इस वीडियो पर अबतक 290,630,795 व्यूज आ चुके हैं. Jawed नाम के इस चैनल पर एकमात्र यही वीडियो है, लेकिन उनके 4.08 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
ये थी YouTube की पहली वीडियो:-
वीडियो में जावेद करीम कहते हैं, ‘ऑलराइट, तो यहां हम हाथियों के सामने हैं. हाथियों के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि इनके पास काफी लंबी सूंड होती है और ये बहुत अच्छा है’. जावेद ने आजकल के YouTubers की तरह अपने वीडियो के अंत में लाइक, शेयर, सब्सक्राइब जैसा कुछ भी नहीं कहा. वीडियो को खत्म करते वक्त उन्होंने कहा, और बस इतना ही कहना है.
ये भी पढ़िए: अगर ख़ुद को क्रिकेट का कीड़ा समझते हो तो KBC में पूछे गए इस ‘7 करोड़ी’ सवाल का जवाब बताइये