Guess the film name which was made on a low budget : साल 2022 में ऐसी कई फ़िल्में आईं, जिनसे बंपर कमाई की उम्मीद की जा रही थी. इनमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स अजय देवगन (Ajay Devgn) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तक की मूवीज़ शामिल थीं. लेकिन इनमें एक ऐसी फ़िल्म थी, जो सब पर भारी पड़ गई थी. इस मूवी का ना ही इतना बड़ा बजट था और ना ही इसमें कोई बड़ा स्टार था. पर जब ये रिलीज़ की गई, तो इसने वो कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद ना थी. इसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
इस साउथ मूवी के लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) थे. ख़ास बात ये है कि उन्होंने ख़ुद ही इस फ़िल्म की कहानी लिखी थी और ख़ुद ही इसे डायरेक्ट भी किया था. क्या पहचान पाए इस मूवी का नाम? आइए इसके बारे में थोड़ी और डीटेल दे देते हैं.
ये भी पढ़ें: बताइए ये कौन सी फ़िल्म है जिसकी शूटिंग महज़ 10 दिन में हो गई थी पूरी, OTT पर किया गया था रिलीज़
कमाई ने सभी को चौंका दिया
ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म एक ओरिजिनल कहानी पर आधारित थी. इसे 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया. वैसे तो ये कन्नड़ फ़िल्म थी, लेकिन इसे हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में भी बनाया गया था. इसको बनाने में मेकर्स ने महज़ 16 करोड़ रुपए ख़र्च किए थे. हालाँकि, जब ये बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई, तो इसकी कमाई के आंकड़े देखकर यकीन करना मुश्किल हो रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मूवी ने लगभग 400 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
क्या है इस फ़िल्म की कहानी?
फ़िल्म का लीडिंग किरदार है शिवा (Shiva), जिसका परिवार पीढ़ियों से जंगल के देवता की पूजा-अनुष्ठान करता आया है. लेकिन शिवा एक पूरी तरह मनमौजी और पैशनेट लड़का है जो अपनी मौज-मस्ती में रहता है. शिवा जितना मौजी और बहादुर है, उतना ही रिएक्टिव भी यानी बहुत जल्दी भड़कता है. कहानी में एक फॉरेस्ट ऑफिसर है मुरली (किशोर), जो सरकार की तरफ़ से जंगल का रखवाला है और उसके हिसाब से जंगल में गांववालों का दखल प्रकृति को नुकसान पहुंचा रहा है. उसकी शिवा से ठन जाती है. सवाल ये है कि गांववालों का आगे क्या होगा? क्या उनकी जमीनें सरकार के हाथ में जाएंगी? इन सवालों के जवाब ही ये मूवी बताती है.
मूवी का बनेगा सीक्वल
अब भी नहीं पहचान पाए? हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘कांतारा’ (Kantara). अब मूवी की सफ़लता को देखकर मेकर्स इसका सीक्वल बनाने की सोच रहे हैं. सवाल ये है कि गांववालों का आगे क्या होगा? क्या उनकी जमीनें सरकार के हाथ में जाएंगी? सवाल ये है कि गांववालों का आगे क्या होगा? क्या उनकी जमीनें सरकार के हाथ में जाएंगी? बताया जा रहा है कि कंतारा 2 में अपनी भूमिका में ऋषभ शेट्टी ने भी भारी बदलाव किए है. प्रीक्वल में फिट होने और तथा अधिक जवान तथा दुबले दिखने के लिए इस सितारे ने कथित तौर पर लगभग 11 किलो वजन कम किया है. अगर ख़बरों की मानें, तो कंतारा 2 की कहानी 400 ईस्वी में दिखाई जाएगी. ये कहानी देवताओं के इतिहास को दर्शकों के सामने लाएगी.
ये भी पढ़ें: बताइए ये कौन सी फ़िल्म है जिसका बजट था 3 करोड़, दिखाई दिए थे चार सुपरस्टार, थिएटर में लाई थी सुनामी