Trial By Fire Rajshri Deshpande: इन दिनों Netflix की वेब सीरीज़ ‘ट्रायल बाय फ़ायर’ चर्चा में है. ये सीरीज़ रियल घटना ‘उपहार सिनेमा अग्निकांड’ के पीड़ित कपल की कहानी है. इसमें लीड रोल निभाया है अभय देओल और राजश्री देशपांडे ने.
वेब सीरीज़ की कहानी और फ़िल्मांकन सबको पसंद आ रहा है साथ में अभय देओल और राजश्री की एक्टिंग भी. इनकी तारीफ़ जिस किसी ने भी ये सीरीज़ देखी उसने की. राजश्री ने ‘ट्रायल बाय फ़ायर’ में नीलम कृष्णमूर्ति का रोल प्ले किया है. नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति ने इस अग्निकांड में अपने बच्चों को खोया था. उन्हें इंसाफ़ दिलाने के लिए दोनों ने काफ़ी संघर्ष भी किया.
ये भी पढ़ें: एक्टिंग ही नहीं लेखन में भी माहिर हैं ये 8 बॉलीवुड अभिनेत्रियां, लिख चुकी हैं कई बेस्टसेलर बुक्स
अभय देओल और राजश्री दोनों ने ही अपने-अपने किरदार को उम्दा तरीके से निभाया है. उन्हें देख ऐसा लगता है जैसे हम रियल में नीलम और शेखर को देख रहे हैं. इस वेब सीरीज़ की पूरी कास्टिंग कमाल की है. इसके कास्टिंग डायरेक्टर हैं संजीव मौर्या, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे कई एक्टर्स के ऑडिशन के बाद उन्होंने नीलम के रोल के लिए राजश्री को फ़ाइनल किया था.
ये भी पढ़ें: 8 फ़िल्में और वेब सीरीज़, जिनमें दिखाई गई है रेंटर्स की मजबूर ज़िंदगी और मकान मालिक की सिरदर्दी
सीरीज़ के लिए हुआ था 3500 लोगों का ऑडिशन
संजीव मौर्या के अनुसार ‘ट्रायल बाय फ़ायर’ में लगभग 76 किरदार हैं. हर किरदार को बिल्कुल रियल दिखाने के लिए और उनमें फ़िट बैठने वाले एक्टर्स को ही सेलेक्ट किया गया. इसके लिए उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर क़रीब 3500 लोगों का ऑडिशन लिया था.
सीरीज़ की मेन लीड नीलम के रोल के लिए भी इन्होंने कई स्टार्स से संपर्क किया. इनमें से बहुत से बड़े स्टार्स ने ये रोल करने से मना कर दिया. फिर संजीव ने किसी के कहने पर राजश्री से इस रोल के लिए बात की.
ज़ूम कॉल पर हुआ स्क्रीन टेस्ट
राजश्री उस वक़्त कहीं शूट कर रही थी जब उन्हें संजीव का कॉल आया. राजश्री को स्टोरी मटेरियल भेजा गया और उनका ऑडिशन ज़ूम कॉल पर एक होटल के कमरे में हुआ. पहली बार में ही संजीव ने उन्हें सेलेक्ट कर लिया, लेकिन वेब सीरीज़ में नीलम के किरदार के 20 साल की जर्नी दिखाई जानी थी, इसलिए फ़िल्म के डायरेक्टर प्रशांत के कहने पर दो और टेस्ट लिए गए.
कास्टिंग डायरेक्टर ने भी की तारीफ़
तीनों स्क्रीन टेस्ट में राजश्री पास हो गईं और इस तरह उन्हें इस रोल के लिए सिलेक्ट किया गया. कास्टिंग डायरेक्टर संजीव मौर्या ने राजश्री की तारीफ़ करते हुए कहा कि बहुत कम लोग होते हैं जो ऑडिशन के लिए पहले से तैयारी कर के आते हैं. राजश्री ने इसके लिए पहले से ही कड़ी तैयारी की थी, इसे देख उन्हें देख ये पक्का यक़ीन हो गया था कि वो सेट पर भी अपनी पर्फ़ॉर्मेंस में 120 प्रतिशत देंगी.
ये हैं रियल नीलम कृष्णमूर्ति
जिस पीड़ित कपल पर ये वेब सीरीज़ आधारित है वो हैं नीलम कृष्णमूर्ती और शेखर कृष्णमूर्ति. इन्होंने उपहार अग्निकांड में अपने बच्चों को खो दिया था. इस अग्निकांड के दोषियों को सज़ा दिवाने के लिए इन्होंने लंबा क़ानूनी संघर्ष किया था. विक्टिम्स के परिवारों को न्याय दिलाने के लिए इन्होंने एक AVUT (Association of the Victims of Uphaar Tragedy) की स्थापना की थी. इसकी चेयरमैन नीलम कृष्णमूर्ति हैं.
10 साल से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं राजश्री
राजश्री देशपांडे पिछले 10 साल से थिएटर कर रही हैं. इस बीच उन्होंने कई फ़िल्मों, सीरियल्स और वेब सीरीज़ में भी काम किया. इनमें ‘तलाश’, ‘किक’, ‘एंग्री इंडियन गोडेस’, ‘चोक्ड,’ ‘मंटो’, ‘सेक्रेड गेम्स’ आदि कुछ यादगार नाम है जो दर्शकों को ज़रूर याद होंगे. हमें उम्मीद है कि वो आगे भी अपने दमदार अभिनय से लोगों को एंटरटेन करती रहेंगी.
आपको इनकी एक्टिंग कैसी लगी? हमें कमेंट करके बता सकते हैं.