Karan Johar Buys Lingerie For Her Mother: करण जौहर बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक हैं. जिन्होंने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में कई आइकोनिक फिल्में बनाई हैं. हालही में, इतने सालों बाद उन्होंने फ़िल्म डायरेक्ट कि जिसका नाम ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी‘ था. इस फ़िल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस ने भी खूब प्यार दिया है. वहीं इस फ़िल्म के एक ब्रा सीन पर बहुत विवाद चल रहा था. जिसपर करण जौहर ने भी अपनी टिप्पणी दी है. चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से बताते हैं करण जौहर ने क्या कहा था.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन! करण जौहर या संजय भंसाली नहीं, इस निर्देशक को मिल चुके हैं 35 नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स
आइए बताते हैं वो क़िस्सा जिसमें करण जौहर ने बताया कि वो अपनी मां के लिए ब्रा शॉपिंग करते हैं-
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फ़िल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी‘ में एक सीन दिखाया गया है, जिसमें रणवीर सिंह (रॉकी) आलिया (रानी) की मां के लिए ब्रा शॉपिंग करते नज़र आ रहे थे. इसपर एक इंटरव्यू में करण जौहर ने भी खुलासा किया कि वो भी अपनी मां के लिए ब्रा शॉपिंग करते हैं. जिसमें उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है. लेकिन इस बात से उन्हें तो नहीं, लेकिन उनके दोस्तों को बहुत दिक्कत है.
इसी के साथ उन्होंने बताया कि बचपन में भी वो अपनी मां के लिए ब्रा शॉपिंग करते थे. तब भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी. उन्होंने बताया कि-
“मैं मां के लिए ब्रा खरीदने गया हूं और इससे मुझे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. लेकिन मुझे पता है कि जब मैंने ये किया तो मेरे कुछ दोस्त भी थे, जो मेरे साथ थे और इस बात से हैरान थे कि मैं सच में ये कर रहा हूं? मैं ये काम अपनी किसी महिला मित्र को क्यों नहीं सौंप रहा था और मैंने कहा, ‘क्यों?’ ये मेरी मां ने ख़रीदने के लिए कहा था, तो मैं इसे करने के लिए किसी और को क्यों भेजूंगा?’
करण जौहर कि फ़िल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ ने अब तक 113 करोड़ रुपयों का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन कर लिया है.
ये भी पढ़ें: ये हैं भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री के 7 बेहतरीन निर्देशक, जिनकी एक भी फ़्लॉप मूवी खोज नहीं पाओगे आप